विधिक साक्षरता शिविर का किया आयोजन
रीवा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुबोध कुमार जैन के मार्गदर्षन में एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अहमद रजा के नेतृत्व में बाल संवर्धन एवं संरक्षण सप्ताह के अन्तर्गत ग्राम पांती के नवजीवन कान्बेन्ट विद्यालय में नालसा बाल मैत्रीपूर्ण विधिक सेवा योजना के तहत विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अहमद रजा ने कहा कि बच्चे राष्ट्र की धरोहर है और उनका चर्तुमुखी विकास आवश्यक है। इसके अतिरिक्त उन्होने पाक्सों अधिनियम गुड टच-बेड टच के बारे में जानकारी दी। जिला विधिक सहायता अधिकारी अभय कुमार मिश्रा ने निःशुल्क विधिक सहायता एवं किशोर न्याय अधिनियम के बारे में जानकारी दी। अधिवक्ता कौशलेश पटेल ने यौन दुव्र्यवहार एवं मौलिक अधिकारों के बारे में बताया। आभार प्रदर्शन विद्यालय के प्राचार्य दिनेश पटेल द्वारा किया गया। इस अवसर पांती के सरपंच एवं विद्यालय के बाल-बालिकाये उपस्थित रहे।