पर्यावरण दिवस के अवसर पर शहर में स्थित पेंटियम प्वाइंट ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के द्वारा करहिया परिसर में वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया यह कार्यक्रम महाविद्यालय के समाज कार्य विभाग तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया था जिसमें महाविद्यालय के प्राध्यापक सहायक प्राध्यापक तथा छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, पौधारोपण के उपरांत इस आयोजन में छात्राओं को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के मुख्य प्रबंध संचालक बीएन त्रिपाठी ने पौधारोपण करने के बाद विश्व पर्यावरण दिवस पर बताया कि हर साल पांच जून को विश्वक पर्यावरण दिवस के रुप में मनाया जाता है। विश्व पर्यावरण दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य दुनियाभर के लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरुकता फैलाना है। लोगों को पर्यावरण प्रदूषण, जलवायु परिवर्तन, ग्रीन हाउस के प्रभाव, ग्लोबल वार्मिंग, ब्लैक होल इफेक्ट आदि ज्वलंत मुद्दों और इनसे होने वाली विभिन्न समस्याओं के प्रति जागरूक करना है, साथ ही छात्रों को इससे निपटने के लिए कदम उठाने के लिए भी प्रेरित किया जाता है। महाविद्यालय द्वारा पर्यावरण संरक्षण तथा संवर्धन के लिए साल भर विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जाती है पर्यावरण दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण के लिए शपथ भी दिलाई गई, इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाविद्यालय के शैक्षणिक संचालक एस के त्रिपाठी प्राचार्या डॉक्टर सीमा शुक्ला, मनोज कुमार गुप्ता, राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी डॉ राकेश तिवारी, डॉ सविता शुक्ला,आकांक्षा शेखावत,रवि प्रकाश गुप्ता,कोमल पांडेय ,समाज कार्य विभाग से गिरीश भाई पटेल,शशी सिंह साथ ही महाविद्यालय के अन्य विभागों के प्राध्यापक सहायक प्राध्यापक मुख्य रूप से उपस्थित रहे।