सेहत और पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए विश्व साइकिल दिवस के मौके पर शनिवार को पेंटियम प्वाइंट ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन की ओर से करहिया परिषर से इमली चौराहा करहिया तक साइक्लोथान-2023 का आयोजन किया गया।  इस साइक्लोथान का आयोजन महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई  तथा समाज कार्य विभाग के संयुक्त तत्वधान में किया गया था, जिसमें महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के मुख्य प्रबंध संचालक बीएन त्रिपाठी ने कहा कि भारत में लगभग 41 प्रतिशत व्यक्ति शारीरिक निष्क्रियता की श्रेणी में है, इसलिए जरूरी है कि नियमित रूप से व्यायाम किया जाए और यदि व्यायाम का मौका न मिले तो,कार्यालय या दुकान तथा छात्र छात्राओं को महाविद्यालय तक आने जाने के दौरान साइकिल का उपयोग करें।
हर साल 3 जून को दुनियाभर में विश्व साइकिल दिवस मनाया जाता है,इसका उद्देय साइकिल के महत्व को समझाते हुए स्वास्थ्य और पर्यावरण को होने वाले फायदों को लेकर जागरूक करना है,साइकिल चलाने से सेहत को कई फायदे होते हैं।इसे नियमित तौर पर चलाने से शरीर स्वस्थ और तंदुरुस्त रहता है। यह लोगों में स्फूर्ति का संचार करता है,यही कारण है कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने जागरूकता फैलाने के लिए 2018 में ‘विश्व साइकिल दिवस’ मनाने की शुरुआत की। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाविद्यालय के शैक्षणिक संचालक एस के त्रिपाठी, प्राचार्या डॉक्टर सीमा शुक्ला, महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रभारी डॉ राकेश तिवारी समाज कार्य विभाग से गिरीश भाई पटेल आकांक्षा शेखावत डॉ सविता शुक्ला मुख्य रूप से उपस्थित रही।