सतना शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने और गर्भवती होने पर दवा के जरिए गर्भ को नष्ट करने का एक मामला सतना में सामने आया है। पुलिस ने शनिवार को दुष्कर्मी को गिरफ्तार कर लिया है।हासिल जानकारी के मुताबिक अमरपाटन और नादन थाना पुलिस ने एक संयुक्त कार्रवाई को अंजाम देते हुए दुष्कर्म के आरोपी अतुल केवट उर्फ सूरज पिता रामभरोसा केवट 19 वर्ष निवासी साईं टोला अमरपाटन को गिरफ्तार किया है। उसके विरुद्ध आईपीसी की धारा 376,376 (2)N ,506 और एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।पुलिस ने बताया कि आरोपी अतुल केवट नादन देहात थाना क्षेत्र में सिंघाड़े की खेती के सिलसिले में आता जाता था। उसी दौरान उसकी जान पहचान युवती से हो गई। जान पहचान दोस्ती में बदली तो आरोपी अक्सर बाजार में खरीदारी के बहाने युवती को उसके गांव से अमरपाटन अपने घर ले आने लगा। जहां उसने युवती का शारीरिक संबंध बनाना शुरू कर दिया। उसने युवती को भरोसा दिलाया कि वह उससे शादी करेगा। लगभग एक साल तक चले इस सिलसिले के बीच युवती गर्भवती हो गई। इस बात की जानकारी युवती ने जब आरोपी को दी तो वह बाजार से कुछ दवाइयां ले आया। जिन्हें उसने युवती को खिला दिया। इन दवाओं के असर से युवती की तबीयत बिगड़ी तो परिजन उसे अमरपाटन अस्पताल ले गए। जब डॉक्टरों ने जांच की और तबीयत बिगड़ने की वजह बताई तो सब के होश उड़ गए। सच सामने आया तो युवती ने परिजनों को आपबीती सुनाई। उधर, हालत में सुधार न होने पर युवती को अमरपाटन से रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।  रीवा से आई तहरीर पर अमरपाटन पुलिस ने जांच शुरू की और पीड़िता के बयान लेकर प्रकरण दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।