स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 अन्तर्गत कार्यपालिक मजिस्ट्रेट गुढ़ / प्रभारी सी एम ओ नगर परिषद् गुढ़ विनय मूर्ति शर्मा , अध्यक्ष डॉक्टर अर्चना सिंह नगर परिषद् गुढ़   के निर्देशन में वार्ड 3 के कष्टहर मंदिर जल स्रोत में श्रमदान  का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम के अंतर्गत  कष्टहर मंदिर जल स्रोत  में नगर परिषद के अधिकारी, कर्मचारी,सफाई मित्रों आम जन उपस्थित रहे ,इसका उद्देश है कि नगर परिषद गुढ़ के समस्त आमजन को जानकारी हो सके. कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 आरंभ  हो गया और सभी को मिलकर स्वच्छता में अपनी भागीदारी निभानी है. प्लास्टिक का उपयोग बंद करना है बाजार जाते समय कपड़े या जूट का थेला लेकर जाना है, खाली स्थानों में कचरा नहीं फेकना है, अपने आस पास सफाई रखना है,  कृपया इनका मान बढ़ाने हेतु आप अपना सहयोग प्रदान करे आमजन से अपील की गई, कृपया सफाई मित्रों एवम कर्मचारियों का सहयोग करे,जिससे स्वच्छता में  गुढ़  नंबर 1. आ सकें श्रम दान में प्रमुख रूप से संतोष सिंह पटेल , शिवभूषण त्रिपाठी, समस्त सफाई मित्र, एन एच 7  आई ई सी कम्पनी से  आशीष भारती, अनीता,अतुल अपनी टीम के साथ एवम प्रबुद्धजन  उपस्थित रहे।