सतना नशे से मुक्ति पाने के लिए नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराए गए मरीजों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। मरीज थाने पहुंचे और केंद्र संचालक पर गंभीर आरोप लगाए। सिटी कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

शहर के राजेंद्र नगर गली नंबर-10 में संचालित संयम नशा मुक्ति केंद्र के संचालक यश पांडेय पर मारपीट के आरोप लगे हैं। केंद्र के कई मरीज सोमवार को सिटी कोतवाली पहुंचे। रामपुर बाघेलान के ग्राम बढौरा के रहने वाले शिवांश सिंह बघेल ने पुलिस को पिटाई के निशान दिखाए। शिवांश ने बताया कि ये निशान उसे केंद्र संचालक यश पांडेय ने दिए हैं। रविवार शाम उसकी तथा अन्य मरीजों की पिटाई की गई है, जिसके बाद 5 मरीज भागने को मजबूर हो गए।

शिवांश ने बताया कि केंद्र में भोजन अच्छा नहीं मिलता और ढंग से बर्ताव भी नहीं किया जाता। वह 13 मार्च को केंद्र में लाया गया था, तब से कई दफे उसने भोजन में सुधार के लिए कहा, लेकिन किसी ने नहीं सुनी। आखिर मजबूर होकर मरीज अनशन पर बैठे। इसकी जानकारी मिलने पर यश पांडेय रविवार को केंद्र पहुंचा और यह पूछते हुए कि नेतागिरी कौन कर रहा, मारपीट करने लगा। उससे बचकर मरीज एक कमरे में घुस गए। रात में वे केंद्र से भाग निकले और अपने घर पहुंच गए।

उधर,केंद्र संचालक का कहना है कि शिवांश को खाना खाने के लिए कहा गया था, लेकिन वह तैयार नहीं हुआ। शिवांश मारपीट करने के लिए झपटा तब बचाव में उसकी पिटाई करनी पड़ी। सिटी कोतवाली पुलिस ने दोनों के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बताया जाता है कि सतना के राजेंद्र नगर गली नंबर 10 में संयम नशा मुक्ति केंद्र चलाने वाला एनजीओ रीवा का है। संचालक यश पांडेय भी रीवा का ही रहने वाला है। केंद्र में 13 मरीज हैं, जिनमें से शिवांश समेत 5 भाग निकले हैं।