सतना शहर की रीवा रोड पर संचालित SVS फ़ूड रेस्टोरेंट के संचालक ने कचरे के साथ स्मार्ट सिटी के एलटी पैनल की केबल जलाई तो नगर निगम प्रशासन ने केवल उसे सबक सिखाया बल्कि सार्वजनिक और शासकीय संपत्ति को क्षति पहुंचाने वालों को भी कड़ा संदेश दिया। कमिश्नर ने खुद खड़े रह कर उसका अतिक्रमण हटवाया, और चालानी कार्रवाई कराई। इस दौरान रेस्टूरेंट के मैनेजर ने निगम के अमले के साथ अभद्रता की भी कोशिश की। दरअसल, रीवा रोड पर संचालित SVS फूड्स के संचालक ने गुरुवार रात कचरे के ढेर को यहां लगे स्मार्ट सिटी के एलटी पैनल के नीचे आग लगवा दी। कचरे की आग ने केबल को भी जला दिया। जिसके कारण लगभग 1 लाख रुपए का नुकसान हुआ और खजुरी टोला मोहल्ले की बिजली पूरी रात गुल रही। सुबह जब जली हुई केबल और पैनल बॉक्स के पास जले पड़े कचरे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आईं तो कमिश्नर नगर निगम राजेश शाही ने इस पर संज्ञान ले कर निगम के अमले को मौका मुआयना कर कार्रवाई करने भेजा। टीम को वहां भेज कर कमिश्नर खुद भी पीछे से वहां पहुंचे और सड़क के दूसरे छोर पर कार खड़ी करवा कर कार्रवाई देखने लगे।

नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते ने रेस्टोरेंट के स्टाफ से पूछताछ शुरू की तो मैनेजर बाहर निकला, और अपने मालिक के कनेक्शनों की धौंस दिखाने लगा। उसे जब यह पता चला कि उसके खिलाफ चालानी कार्रवाई की जा रही है तो वह और भड़क गया, और अभद्रता करने लगा। दूर से यह सब देख रहे निगमायुक्त ने उसे अपने पास बुलाया तो वह वहां भी तेवर दिखाने लगा। उसका रवैया देख कर कमिश्नर नाराज हुए और उसे जमकर फटकार लगाते उन्होंने निगम की टीम को रेस्टूरेंट के अतिक्रमण और अवैध निर्माण पर त्वरित एक्शन लेने के निर्देश दे दिए।

नगर निगम की जेसीबी ने सड़क तक बढ़ाकर किया गया। निर्माण देखते ही देखते उखाड़ फेंका और सड़क तक फैला कर रख लिया गया सामान भी जब्त कर लिया। बता दें कि इसके पहले भी निगम की टीम इस रेस्टोरेंट के अवैध निर्माण और कब्जे हटा चुकी है। बताया जाता है कि रेस्टूरेंट संचालक के एक सजातीय पार्षद ने उसके बचाव की खूब कोशिश की। दबाव बनाने का भरसक प्रयास किया लेकिन सार्वजनिक संपत्ति को क्षति पहुंचाने के बाद भी चोरी और सीना जोरी पर उतारू संचालक और उसके मैनेजर को वह बचा नहीं पाया।