सतना वन मंडल की टीम ने सॉमिलों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 आरा मशीनों को सील कर दिया है। इन सॉमिलों से भारी मात्रा में इमारती और जलाऊ लकड़ी का अवैध स्टॉक भी जब्त किया गया है।

बता दें कि मुकुंदपुर रेंज से सागौन की तस्करी का मामला सामने आने के बाद वन विभाग ने शनिवार को आरा मशीनों में छापामारी की बड़ी कार्रवाई की है। वन विभाग की कई टीमों ने एक साथ अलग-अलग आरा मशीनों में दबिश देकर व्यापक पैमाने में लकड़ी का अवैध भंडारण और नियमों के विपरीत आरा मशीन का संचालन पकड़ा।

इसके बाद 7 आरा मशीनों को सील कर दिया है। वन मंडलाधिकारी विपिन पटेल के निर्देशन में कार्रवाई शनिवार को देर रात तक चलती रही।

 इमारती लकड़ी का भारी स्टॉक

जिले भर की आरा मशीनों में शनिवार को हुई छापेमार कार्रवाई में व्यापक पैमाने पर लकड़ी का अवैध भंडारण व्यापारियों के यहां पाया गया। जिनके दस्तावेज भी वन अफसरों को जांच के दौरान नहीं मिले। आरा मशीनों में सागौन, शीशम के अलावा अन्य इमारती जलाऊ लकड़ी का स्टॉक मिला जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है। वन विभाग ने क्रेन मंगवाकर आरा मशीनों से लकड़ी की बड़ी-बड़ी सिल्लियां भी जब्त की हैं।

7 आरा मशीनें सील

वन विभाग ने शनिवार देर रात तक चली कार्रवाई के दौरान 7 आरा मशीनों को सील कर दिया। शहर में जेल रोड स्थित सत्यल सॉ मिल, संतोषी सॉ मिल, आर के गुप्ता सॉ मिल, तुलसी दास सेन आरा मशीन डिलौरा वार्ड क्रमांक-37 की और माधवगढ़ स्थित बबलू खान पिता लाल अहमद के यहां 12 इंच की आरा मशीन को सील किया गया। वहीं, उचेहरा रेंज के पोड़ी में रामअवतार कुशवाहा के यहां 24 इंच की आरा मशीन और मैहर बाईपास में शिवम टिंबर कंपनी की मशीन सील कर दी गई है।

इनके सॉ मिलों में वन विभाग के नियम कायदो को धता बताकर आरा मशीन का संचालन किया जा रहा था। ट्रैक्टर ट्राली में लोड कर लाई जा रही एक लाख रुपए मूल्य की सागौन की लकड़ी की खेप गत 30 अप्रैल को पकड़ी गई थी। ट्रैक्टर चालक से पूछताछ में पता चला था कि मुकुंदपुर के सागौन की खेप सतना की आरा मशीनों में खप रही है। इस मामले में रेंजर,डिप्टी रेंजर बीटगार्ड को निलंबित कर दिया गया था।

योजना बनाकर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया

ड्राइवर से मिले सुराग के आधार पर वन विभाग ने एक बड़ी कार्यवाही की योजना बनाई। वन अमले की टीम बना कर सभी को प्रशिक्षण के नाम पर बुला कर मोबाइल फोन जमा करा लिए गए और फिर इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

 टीम में ये रहे शामिल

इस कार्रवाई में डॉ लाल सुधाकर सिंह एसडीओ सतना, अभिषेक तिवारी एसडीओ चित्रकूट, यशपाल मेहरा एसडीओ मैहर, अरुण शुक्ला रेंजर सतना, दिग्विजय सिंह रेंजर मुकुंदपुर, विवेक सिंह रेंजर चित्रकूट, पंकज दुबे रेंजर मझगवां, सतीशचन्द्र मिश्रा रेंजर मैहर, नीतेश गंगेले रेंजर सिंहपुर के अलावा अन्य वनपरिक्षेत्राधिकारी,डिप्टी रेंजर बीटगार्ड शामिल रहे।