सतना में चोरी हो रही डिवाइडर की रेलिंग, मेडिकल काॅलेज की सड़क के खम्भे भी गायब
सतना शहर में इन दिनों चोरों और कबाड़ियों के हौसले बुलंद हैं। लगभग हर सुबह शहर की किसी न किसी सड़क से रेलिंग तो किसी पार्क से ग्रिल चोरी हो रही हैं। यहां तक कि चोरों ने उस मेडिकल काॅलेज की सड़क को भी नहीं बख्शा जिसका उद्घाटन 2 महीने पहले गृह मंत्री अमित शाह ने किया था।
सतना शहर में इन दिनों चोरों का बोलबाला है। चोरों के निशाने पर सरकारी संपत्ति है जिस पर वे लगभग रोजाना ही हाथ साफ कर रहे हैं। शहर की लगभग हर प्रमुख सड़क के डिवाइडरों से रेलिंग और पार्कों से ग्रिल चोरी कर ली गई है। कई जगह बिजली के खंभे और तारें भी चोर चुरा ले गए हैं। नगर निगम,स्मार्ट सिटी, बिजली कंपनी और लोक निर्माण विभाग की सार्वजनिक संपत्ति को चोर निशाना बना रहे हैं। बिरला रोड डिवाइडरों को चोरों ने लगभग ग्रिल विहीन कर दिया है जबकि राजेंद्र नगर, सर्किट हाउस रोड से भी डिवाइडर ग्रिल चोरी हो गई हैं। संतोषी माता तालाब के आसपास लगे बिजली के खम्भे चोर काट ले गए हैं जबकि मेडिकल कालेज जाने वाली नई बनी सड़क से भी दर्जनों खंभे चोरों ने पार कर दिए हैं। मेडिकल काॅलेज के उद्घाटन फरवरी महीने में देश के गृह मंत्री अमित शाह ने किया था। कुछ ऐसा ही हाल बाइपास मार्ग का भी है, यहां के भी कई खंभे चोरों ने उड़ा लिए हैं।
कबाड़ी बन कर हर गली-मोहल्ले में घूमने वाले लोग सड़कों से रिफ्लेक्टर एवं रोड डेकोरेशन के सामान तो अब तक चुराते ही रहे हैं लेकिन अब उन्होंने ग्रिल, खंभों और डेकोरेटिव लाइट्स तथा अन्य आइटमों को निशाना बनाना शुरू किया है। जिसके कारण सतना स्मार्ट सिटी को अपने कई प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में डालने पड़े हैं।
सूत्र बताते हैं कि चोरी के ये सारा माल शहर के कबाड़ियों के यहां बिक रहा है। कई बड़े कबाड़ कारोबारी शहर के गली मोहल्लों में घूमने वाले चिंदी चोर टाइप कबाड़ियों से जुड़े हुए हैं। इन सब की सेटिंग थानों में भी है और कुछ सफेद पोशों का भी संरक्षण उन्हें प्राप्त है। शहर के थानों में वर्षों से जमे कुछ पुलिस कर्मी इन चोरों और कबाड़ियों को भी जानते हैं। चोरियां भी उन्हीं की सरपरस्ती में हो रही हैं। अव्वल तो मामला थाना पहुंचता नहीं है और अगर पहुंचा भी तो चोरों की रहनुमाई करने खाकी और खादी वाले भी आगे आ जाते हैं। जिन कबाड़ियों के यहां चोरी का माल खरीदा बेचा जा रहा है उन्हें भी सुविधा शुल्क के एवज में राहत-रियायत की रेवड़ी मिली हुई है। हालांकि अब मामले पर एसपी ने संज्ञान लिया है।