प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 12 मई को सतना आएंगे। वे रामनगर में आयोजित महिला सम्मेलन में शिरकत करेंगे और 284.67 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। सीएम के आगमन को लेकर प्रशासन तैयारी कर रहा है।


जानकारी के मुताबिक सीएम शिवराज 12 मई शुक्रवार को सतना के अमरपाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रामनगर आएंगे। वे यहां मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की हितग्राही महिलाओं के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस दौरान सीएम शिवराज 284.67 करोड़ की लागत वाले 143 विकास कार्यों की सौगात जनता को देंगे। वे यहां 220 करोड़ 4 लाख 53 हजार की लागत वाले 75 निर्माण कार्यों का शिलान्यास करेंगे। जबकि 64 करोड़ 62 लाख 87 हजार की लागत से तैयार 68 विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे।

मुख्यमंत्री के रामनगर आगमन को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। कलेक्टर अनुराग वर्मा ,एसपी आशुतोष गुप्ता और सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित राव झाड़े लगातार दौरे कर रहे हैं और व्यवस्था की खुद निगरानी कर रहे हैं। उधर सांसद गणेश सिंह एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल भी तैयारियों पर नजर बनाए हुए हैं।

गौरतलब है कि रामनगर प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल के गृह क्षेत्र अमरपाटन विधानसभा का हिस्सा है। वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव के पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान यहां जनआशीर्वाद यात्रा लेकर पहुंचे थे। तब से अब तक मे सीएम का अमरपाटन विधानसभा क्षेत्र में एक भी दौरा नही हुआ था। अब जब वर्ष चुनावी है और बिसात बिछनी शुरू हो चुकी है तब माना जा रहा है कि इस क्षेत्र की रिपोर्ट्स मिलने के बाद अमरपाटन क्षेत्र के रामनगर में सीएम का कार्यक्रम तय किया गया है।