सतना जिले में एक गरीब महिला के घर में चोर चोरी करने के लिए घुस गए। लेकिन चोरों के हाथ जब कोई कीमती चीज नहीं लगी तो जाते समय उन्होंने महिला के नाक की कील उतरवा ली। फिर महिला के सिर पर चाकू से हमला कर दिया। इतना ही नहीं चोरों ने पड़ोस के घर में ताला भी लगा दिया ताकि महिला की मदद के लिए कोई आ न सके।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह मामला उचेहरा थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरी दुबे का है। जहां फूलचन्द्र दाहिया के घर सोमवार की रात दो चोरों ने धावा बोल दिया था। फूलचन्द्र खाना बनाने का काम करता है और इसी सिलसिले में वह बिरसिंहपुर गया हुआ था। घर पर उसकी पत्नी पूजा दाहिया और दो छोटे बच्चे थे। रात में चोरों ने दरवाजे पर लात मारी और सीधे अंदर दाखिल हो गए। उन्होंने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ था।

एक ने पूजा की गर्दन पर चाकू रख दिया जबकि दूसरा उसके घर का सामान उलटने पलटने लगा। काफी देर तक तलाशी के बाद घर में रखे 1 हजार रुपए तो चोरों ने उठा ही लिए लेकिन जब इसके अलावा कोई और जेवर अथवा कीमती चीज उनके हाथ नहीं लगी तो उन्होंने पूजा की नाक में पड़ी कील ही उतरवा ली। बौखलाए चोरों ने जाते-जाते पूजा के सिर पर चाकू से हमला भी कर दिया। रात लगभग ढाई बजे हुई इस वारदात में पूजा लहूलुहान हालत में मदद मांगने पड़ोस में रहने वाले ससुर के घर पहुंची तो उसने वहां घर पर ताला लटकते देखा।

घायल पूजा ने बताया कि चोरों ने उसके घर का ताला पास में रहने वाले ससुर के घर पर लगा दिया था ताकि वो उसकी मदद के लिए न आ सके। पूजा ने रात में ही डायल 100 पर फोन कर पुलिस से मदद मांगने की कोशिश की लेकिन किसी वजह से कॉल कनेक्ट नहीं हो पाया। मंगलवार को जब उसका पति फूलचन्द्र वापस लौटा और उसने पूजा की हालत देखी तो वह उसे सीधे जिला अस्पताल ले आया। जिला अस्पताल में उसका इलाज जारी है। अस्पताल की पुलिस चौकी से तहरीर उचेहरा थाना भेज दी गई है।