भाजपा नेता की गाड़ी में हूटर लगाकर घूमने पर पुलिस ने काटा 3500 का चालान
शहर की सड़कों पर खुद को खास दिखाने के लिए अनाधिकृत तौर पर गाड़ी में हूटर बजाते घूमने वाले एक भाजपा नेता की गाड़ी पर पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने गाड़ी से हूटर उतरवाने के साथ ही नंबर प्लेट बदलवाते हुए तीन हजार का चालान भी काटा। दरअसल, MP19 CB 665 नंबर लिखी प्लेट पर पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा अल्प संख्यक मोर्चा का बोर्ड लगाकर हूटर बजाते घूमने वाली ये स्कार्पियो बुधवार रात से सुर्खियों में है। गाड़ी को हूटर बजाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो एसपी सतना आशुतोष गुप्ता ने संज्ञान लिया और ट्रैफिक डीएसपी को कार्रवाई के निर्देश दिए। गुरुवार को ट्रैफिक डीएसपी संजय खरे ने भाजपा अल्प संख्यक मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष मो. अख्तर रजा कल्लू उर्फ कल्लू मुर्गा वाले की इस गाड़ी को पकड़ा। जब गाड़ी के नंबर की जांच की गई तो पता चला कि उसने चार अंकों के नंबर 6651 में से अंतिम का एक अंक गायब कर सिर्फ 665 ही लिखा रखा था। पुलिस ने पूरे नंबर के साथ नई प्लेट लगवाई। हूटर उतारा और साढ़े 3 हजार का चालान काट कर भाजपा नेता को दोबारा नियमों का उल्लंघन न करने की चेतावनी दी