सीएम शिवराज ने कहा कि कमलनाथ अब नकलनाथ बन गए
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ पर निशाना साधा है। सतना की अमरपाटन विधानसभा सीट अंतर्गत रामनगर में लाडली बहना सम्मेलन में शिरकत करने आए सीएम शिवराज ने कमलनाथ को नकलची करार दिया है।सीएम शिवराज ने कहा कि कमलनाथ अब नकलनाथ बन गए हैं। नकल करने पर उतर आए हैं। ठगनाथ जनता को ठगने की कोशिश कर रहे हैं। ढोंग रच रहे हैं लेकिन हमने ये योजना वोट बैंक की राजनीति के लिए नहीं शुरू की है, हम तो बहनों और बेटे- बेटियों की जिंदगी बदलना चाहते हैं। सीएम ने कहा कि हमने बैगा-सहरिया वर्ग की महिलाओं के खाते में 1 हजार रुपए डालने की योजना 2017 में शुरू की थी लेकिन कांग्रेस की सरकार आई तो पैसे देना बंद हो गया। बेटियों की शादी के पैसे कांग्रेस ने नहीं दिए, कर्ज माफ नहीं किए, बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया। फिर भी कमलनाथ ढोंग रचकर जनता को ठगने की कोशिश कर रहे हैं।