कार से गांजा की तस्करी कर रही महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। महिला के तीन साथी भी पुलिस गिरफ्त में आए हैं। इनके पास से 10 किलो गांजा, कार समेत 25 हजार की नकदी बरामद हुई है। मैहर थाना पुलिस ने बरही रोड पर मैहर सीमेंट प्लांट के कन्वेयर बेल्ट के पास दबिश देकर कार में लोड गांजा की खेप पकड़ी है। पुलिस ने सतना के अमौधा में रहने वाली 30 साल की महिला समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्त में बृजकिशोर डोहर पिता लालमन डोहर (35) निवासी परसदिया थाना जैतवारा, मो. शरीफ पिता मो रज्जाक (24) निवासी कुलगढ़ी थाना नागौद एवं विनय सिंह उर्फ दीपू (36) निवासी लालपुर थाना नागौद बताए गए हैं। इनके कब्जे से कार MP 19 CA 9560 और 10 किलो गांजा जब्त किया गया है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कार में लोडकर गांजा की खेप सप्लाई के लिए ले जाई जा रही है। कार में एक महिला भी है, जो गांजा के अवैध कारोबार में संलिप्त है। पुलिस ने तलाश शुरू की तो बरही रोड पर मैहर सीमेंट की कन्वेयर बेल्ट के पास टंकी के बाजू में आसमानी रंग की कार खड़ी मिली।