कांग्रेसियों ने कर्नाटक में जीत की खुशी में ढोल बजाकर पटाखे फोड़े
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत का जश्न सतना में भी उत्साह के साथ मनाया गया। शहर समेत जिले के ब्लॉक मुख्यालयों में भी कांग्रेसी जमकर थिरके। शहर कांग्रेस कार्यालय जयस्तंभ चौक में एकत्र हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर कर्नाटक चुनाव में पार्टी की जीत की खुशी मनाई। कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिलीप मिश्रा और शहर कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट मकसूद अहमद की अगुवाई में कांग्रेसियों ने ढोल नगाड़ों की धुन पर डांस किया, नारे लगाए और पटाखे फोड़ कर एक दूसरे का मुंह मीठा कराया। 'कर्नाटक तो झांकी है पूरा देश अभी बाकी है', के नारे लगाते हुए कांग्रेसियों ने कहा कि भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। जश्न मनाने पहुंचे कांग्रेसियों में मनीष तिवारी, रविन्द्र सिंह सेठी, अजय सोनी, मशहूद अहमद शेरू, पंकज कुशवाहा, रवि जायसवाल अन्ना, उर्मिला त्रिपाठी, सविता अग्रवाल, प्रदीप समदरिया, संतोष पांडेय, स्वतंत्र मिश्रा शामिल रहे। उधर, जिले के ग्रामीण क्षेत्रों और ब्लॉक मुख्यालयों में भी जीत के जश्न का सिलसिला खूब चला। अमरपाटन में ब्लॉक कांग्रेस नेताओं ने चौराहे पर जीत की खुशी मनाई और नारेबाजी कर मिठाई बांटी। रामनगर में ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जीत के उत्साह में कांग्रेस के झंडे लगाकर बाइक रैली निकाली। इसी तरह जिले के अन्य क्षेत्रों में भी कांग्रेसी उत्साह से लबरेज नजर आए।