रेल लाइनों के विस्तार, माल ढुलाई यात्री किराए से आमदनी बढ़ाने के साथ ही ट्रेनों की टाइमिंग दुरुस्त करने की कवायद में जुटा है। इसलिए रेलवे ने सतना में ग्रेड सेपरेटर प्रोजेक्ट शुरू करने की तैयारी में है। इस प्रोजेक्ट के जरिए रेलवे ट्रैफिक को कंट्रोल तथा व्यवस्थित कर सकेगा। जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी। रेलवे सूत्रों के मुताबिक रेलवे ने कटनी के बाद अब सतना में भी ग्रेड सेपरेटर प्रोजेक्ट शुरू करने की तैयारी शुरू कर दी है। ललितपुर-सिंगरौली रेल लाइन से सतना-रीवा रेल ट्रैक को जोड़ने के लिए यहां ग्रेड सेपरेशन का प्लान बनाया जा रहा है। इसके तहत सतना के करही हरमल्ला से कैमा के बीच लगभग 10 किमी लंबा ग्रेड सेपरेटर यानी रेल फ्लाई ओवर बनाया जाएगा। करही हरमल्ला सतना-पन्ना रेल लाइन का हिस्सा है जबकि कैमा सतना-रीवा रेल मार्ग के बीच है। ग्रेड सेपरेशन के जरिए इन दोनों ट्रैक की कनेक्टिविटी की जाएगी। सतना-पन्ना रेल लाइन का काम अभी चल रहा है।

माना जा रहा है कि इस ट्रैक पर काम जल्दी ही पूरा कर लिया जाएगा। उधर कैमा स्टेशन को भी विकसित किए जाने की कोशिशें लगातार चल रही हैं। सतना शहर से माल गोदाम को भी कैमा शिफ्ट किया जाना है। ग्रेड सेपरेशन के बाद कैमा से करही हरमल्ला तक बनने वाले फ्लाई ओवर के जरिये सतना- रीवा और ललितपुर सिंगरौली का रेल ट्रैक तो जुड़ेगा ही इससे हावड़ा- मुम्बई मेन रेल ट्रैक को भी कनेक्ट कर दिया जाएगा जिससे गाड़ियां डायवर्टेड रुट से निकाली जा सकेंगी और क्रासिंग के कारण लेटलतीफी की समस्या का समाधान होगा। रेल सूत्रों ने बताया कि अभी कटनी में ग्रेड सेपरेशन प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। सतना में इस प्रोजेक्ट के लिए कंसल्टेंसी एजेंसी से जल्दी ही सर्वे कराया जाएगा।दो अलग-अलग रूट के ट्रैक एक दूसरे को क्रॉस करते हैं। वहां पर आवागमन में बाधा उत्पन्न होती है। इस परेशानी से बचने के लिए ग्रेड सेपरेटर बनाया जाता है। इसके तहत व्यवस्था की जाती है कि दो ट्रैक एक दूसरे को क्रॉस नहीं करें। इसके लिए रेल ओवर ब्रिज, फ्लाईओवर आदि बनाकर रेलवे लाइन बिछाई जाती है।