वह इस कदर नशे की गिरफ्त में था कि अच्छे-बुरे की समझ भी उससे नहीं थी। पत्नी की समझाइश भी उसे दुश्मन का तंज लगती थी। लिहाजा वह अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने लगा। इससे तंग आकर उसने अपनी जान दे दी।यह घटना सतना जिले के सिंहपुर थाना अंतर्गत ग्राम भटगवां की है। महिला की मौत के एक महीने बाद पुलिस ने मृतिका के पति मनीष बागरी पिता बृजलाल बागरी निवासी भटगवां को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 306 के तहत आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरण का मुकदमा दर्ज किया गया है।पुलिस ने बताया कि आरोपी मनीष बागरी शराब-गांजा के नशे की गिरफ्त में बुरी तरह फंसा हुआ था। घर के काम और कमाई पर भी उसका कोई ध्यान नहीं रहता था। पत्नी उसकी नशे की लत से परेशान थी और उसे समझाती थी। लेकिन उसे यह बात नागवार लगती थी लिहाजा गुस्से में आ कर वह अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था। वह अपनी पत्नी को मायके भी नहीं जाने देता था फिर भी वह सब कुछ सहती रहती थी। लेकिन इसी बीच 21 अप्रैल को मनीष ने पत्नी को फिर पीटा और उसका मोबाइल फोन भी तोड़ दिया। जिसके बाद पत्नी ने प्रताड़ना से तंग आ कर 23 अप्रैल को जहरीला पदार्थ खा लिया था। जिससे अगले ही दिन उसकी मौत हो गई थी।मृतिका के मायके पक्ष ने पुलिस को मनीष की करतूतें बताते हुए उस पर हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि मृतिका ने अपने पति की प्रताड़ना से परेशान होकर आत्मघाती कदम उठाया। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।