दसवीं में दूसरी बार फेल होने पर छात्रा ने नहर में कूदकर की आत्महत्या
माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश भोपाल की हाई स्कूल परीक्षा में दूसरी बार फेल होने के कारण एक छात्रा ने नहर में छलांग लगा कर जान दे दी। संदेह के आधार पर घंटों चली तलाश के बाद उसका शव लगभग 2 किमी दूर मिला। हासिल जानकारी के मुताबिक सतना शहर के बाइपास के समीप प्रस्तावित नए बस स्टैंड के पास रहने वाली शोभा प्रजापति पिता नामित प्रजापति 17 वर्ष की मौत बाणसागर की नहर के पानी में डूबने से हो गई। उसका शव शुक्रवार को दिन भर चली तलाश के बाद देर शाम मेडिकल कालेज के पास नहर के पानी में तैरता मिला। नहर के पानी मे उसकी तलाश संदेह के आधार पर शुरू की गई थी। उसकी चप्पल नहर किनारे उसकी मां को पड़ी मिली थीं। बताया जाता है कि शोभा दसवीं की परीक्षार्थी थी लेकिन गुरुवार को घोषित हुए परीक्षा परिणाम में वह फेल हो गई थी। यह दूसरा मौका था जब उसे असफलता मिली थी। इससे वह निराश थी। इसी बीच शुक्रवार को वह घर से मां को यह कहकर निकली कि वह नहर की तरफ जा रही है। लेकिन काफी देर तक वापस नहीं लौटी। चिंतित मां उसकी तलाश में गई तो शोभा की चप्पल नहर किनारे पड़ी मिली। लेकिन शोभा का कहीं पता नहीं चला। परिजनों और पुलिस को सूचना देकर यह संदेह व्यक्त किया गया कि हो सकता है कि शोभा नहर के पानी में डूब गई है। होम गार्ड और एसडीआरएफ के जवानों ने नहर में उसकी तलाश शुरू की लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला। इधर परिजन भी कुछ बोलने- बताने को तैयार नहीं थे। घंटों चली तलाश के बाद देर शाम शोभा का शव लगभग 2 किमी दूर मेडिकल कालेज के पास नहर के पानी मे तैरता मिला। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजन से पुलिस को शुरुआती पूछताछ में मिली जानकारी के अनुसार प्रथम दृष्टया यह मामला परीक्षा में असफलता से जुड़ा माना जा रहा है।