सतना की सिंहपुर थाना पुलिस ने लिफ्ट मांग कर कार सवार के साथ मारपीट कर कट्टे की नोंक पर रुपए वसूलने वाले शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सिंहपुर थाना पुलिस ने मारपीट कर रंगदारी वसूलने वाले अड़ीबाज राहुल सिंह उर्फ भार्गवेंद्र सिंह पिता मुन्ना उर्फ बृजमोहन सिंह 42 वर्ष निवासी टीकर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से 12 बोर का कट्टा और जिंदा कारतूस जब्त किया गया है। उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 342,294,323,506,327,34 एवं 25/ 27 आर्म्स एक्ट और 11/13 एडी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर उप जेल नागौद भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि गत 4 मई को राकेश पांडेय पिता विनोद पांडेय 24 वर्ष निवासी भंवर के साथ कट्टे की नोक पर झरसी वाले खेत में ले जा कर मारपीट की थी और बतौर गुंडा टैक्स 2 हजार रुपए की मांग की थी। विनोद गंभीर रूप से घायल हुआ था, उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। राकेश ने पुलिस को बताया था कि 4 मई को जब वह डीजल भरवाने सिंहपुर जा रहा था तभी राहुल सिंह उसे रास्ते में मिला था।उस वक्त उसके साथ उसके साथी संतोष दहायत, गौरव सिंह एवं बबलू शर्मा भी थे। राहुल ने राकेश से लिफ्ट मांगी थी। पूर्व से राहुल को पहचानने के कारण राकेश ने उसे लिफ्ट दे दी थी लेकिन रास्ते में राहुल और उसके साथियों ने राकेश के साथ गुंडा टैक्स वसूली के लिए मारपीट की थी। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद राहुल और उसके साथियों की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी राहुल सिंह टीकर शातिर बदमाश है। उसके खिलाफ रंगदारी वसूलने, फायरिंग करने, हत्या के प्रयास, मारपीट के कई मामले पहले से भी थाने में दर्ज हैं।