रायपुर से लेकर आ रहे थे खेप, बजरंग दल का सह संयोजक है आरोपी
सतना बजरंग दल का जिला सह संयोजक गांजा की तस्करी करते अपने साथी समेत रेलवे पुलिस सुरक्षा के हत्थे चढ़ा गया। पुलिस को अपने ऊंचे कनेक्शनों की धौंस दिखाने वाले जिला सह संयोजक और उसके साथी के बैग से 21 किलो 9 सौ ग्राम गांजा जब्त किया गया। गांजा की यह खेप लेकर दोनों छत्तीसगढ़ के रायपुर से आ रहे थे। आरपीएफ की पेट्रोलिंग पार्टी ने गांजा की खेप ले कर आ रहे दो युवकों को रविवार को उचेहरा रेलवे स्टेशन से पकड़ा था। पकड़े गए युवकों में सुंदरम तिवारी पिता दमोदर तिवारी निवासी देवरी गढ़ी थाना देवेंद्रनगर जिला पन्ना और राज चौरसिया पिता प्रदीप चौरसिया निवासी वार्ड नं 11 किदवई नगर थाना सैयद राजा जिला चंदौली उप्र शामिल हैं। इन युवकों के पास से 5 बैग मिले थे जिनमें गांजा भरा हुआ था। हालांकि, आरपीएफ ने 21 किलो 9 ग्राम गांजा जब्त होने की ही जानकारी सार्वजनिक की है लेकिन सूत्र बताते हैं कि उचेहरा में तौल के दौरान सिर्फ 2 बैग में ही 35 किलो से ज्यादा गांजा मिल गया था। पकड़े गए आरोपियों में से एक सुंदरम तिवारी बजरंगदल का पन्ना जिले का जिला सह संयोजक है। उसने रविवार को अपने ऊंचे संपर्कों की धौंस पुलिस को भी दिखाई थी और आज भी वह हवालात में हंसते हुए खड़ा नजर आया। इतना ही नहीं जब पुलिस उसे लेकर अदालत जाने लगी तब भी वह पुलिस अभिरक्षा में बेखौफ अपनी मूछों पर ताव देता दिखाई पड़ा। सोमवार को सहायक आयुक्त रेल सुरक्षा सुरेश कुमार मिश्रा ने जबलपुर से सतना पहुंच कर इस पूरे मामले का खुलासा किया। आरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट मिश्रा ने बताया कि सुंदरम तिवारी और उसका साथी गांजा की यह खेप रायपुर से ला रहे थे। उनके पास रायपुर से सतना तक का रेल टिकट भी मिला है।दोनो सारनाथ एक्सप्रेस के जनरल कोच में बैठे थे। उचेहरा रेलवे स्टेशन पर गांजा की खेप के साथ रविवार को पकड़े गए युवकों के बैग की तलाशी में सतना जीआरपी और आरपीएफ को 21 किलो 9 सौ ग्राम गांजा मिला है। पकड़े गए आरोपियों में सुंदरम तिवारी और जय चौरसिया शामिल हैं। जबलपुर आरपीएफ की क्राइम ब्रांच को बहुत दिनों से गांजा की तस्करी की सूचना मिली हुई थी। रविवार को पेट्रोलिंग में रहे आरक्षक अजीत सिंह यादव एवं अंसार अहमद की नजर इन पर पड़ गई थी। लेकिन जैसे ही उचेहरा के पास इनकी नजर पुलिस पर पड़ी तो ये ट्रेन से उतर पड़े फिर भी दोनों को पकड़ लिया गया। उचेहरा से इन्हें सतना लाया गया था जहां पूछताछ के बाद कार्रवाई मुकम्मल की गई। डिप्टी कमांडेंट ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इनके नेटवर्क में और कौन कौन शामिल है और गांजा कहां से ला कर कहां बेचा जाना था ,इसकी जानकारी के लिए जांच की जा रही है।