सीवर लाइन प्रोजेक्ट का काम कछुए की चाल से चल रहा है। सीवर लाइन के लिए खोदा गया गड्ढा शनिवार रात एक और हादसे का कारण बन गया। इस गड्ढे में एक युवक बाइक समेत गिर गया। गनीमत रही कि युवक को ज्यादा चोट नहीं आई लेकिन उसकी बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सतना शहर में डालीबाबा और कामता टोला के बीच सीवर लाइन प्रोजेक्ट के तहत खोदे गए गहरे ट्रेंच में शनिवार की रात एक बाइक सवार युवक बाइक समेत गिर गया। युवक के गड्ढे में गिरते ही वहां मौजूद रहे लोग उस तरफ दौड़े और उन्होंने किसी तरह मदद कर के युवक को बाहर निकाला। युवक को चोट आई है। गनीमत रही कि नीचे मिट्टी गीली होने के कारण वह गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। उसकी मोटर साइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो कर नीचे ही पड़ी रह गई। बाद में बाइक को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक घायल युवक बाइक छोड़ कर वहां से जा चुका था। स्थानीय निवासी  ने बताया कि युवक के बाइक समेत गड्ढा में गिरते ही लोग वहां पहुंच गए थे। युवक किसी शादी समारोह में जा रहा था। उसके हाथ पैर और चेहरे पर कुछ चोटें आई थीं। आये दिन यहां हादसे हो रहे हैं। प्रोजेक्ट का काम चल रहा है और रास्ता भी चालू है लेकिन ठेका कंपनी में किसी तरह के सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए हैं। कोई नोटिस बोर्ड भी नहीं लगाया गया है। सीवर लाइन के गड्ढे में रोज लोग गिर रहे हैं और वाहन फंस रहे हैं।बता दें कि सुस्त रफ्तार से चल रहा सीवर लाइन का गुणवत्ताहीन काम सतना शहर की जनता के लिए मुसीबत बन चुका है। आए दिन हो रहे हादसों से केवल वाहन क्षतिग्रस्त हो रहे हैं बल्कि आम जनता भी लहूलुहान हो रही है। खोदाई के बाद मिट्टी डाल कर कंपेक्शन के नाम पर गड्ढे छोड़ दिये जा रहे हैं। कई क्षेत्रों में 6-8 महीने बाद भी रिस्टोरेशन का काम नहीं किया गया है। रिस्टोरेशन भी बेहद घटिया तरीके से किया जा रहा है।