जनपद सीईओ ने महिला सरपंच को धमका कर कहा आधे घंटे में सीएम हेल्पलाइन से शिकायत वापस नहीं ली तो धारा 40 की कार्रवाई करूंगा
सतना शिकायत बंद कर कलेक्टर की फटकार से बचने और ग्रेडिंग में अपने विभाग-कार्यालय के नंबर बढ़वाने के लिए अफसर कैसे-कैसे गैर वाजिब हथकण्डे अपना रहे हैं इसका एक उदाहरण सतना जिले में सामने आया है। यहां जनपद पंचायत के एक सीईओ ने दलित महिला सरपंच को सीएम हेल्प लाइन की शिकायत बंद न कराने पर पद से हटाए जाने की धमकी दे डाली। जनपद पंचायत मझगवां की ग्राम पंचायत झोंटा की महिला सरपंच दीक्षा दाहिया को जनपद पंचायत के सीईओ सुलभ सिंह ने फोन पर धारा 40 की कार्रवाई कर पदच्युत कर देने की धमकी दी है। सीईओ की इस धमकी भरी कॉल का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। फोन पर सीईओ सुलभ सिंह महिला सरपंच दीक्षा दाहिया को साफ तौर पर यह कहते हुए सुने जा सकते हैं कि अगर आधा घंटे के अंदर सरपंच ने सीएम हेल्प लाइन में दर्ज शिकायत वापस न ली तो वे धारा 40 की कार्रवाई कर देंगे। सीईओ ने कहा कि उन्होंने सचिव लालजी लाल जी मिश्रा को कह दिया है वो भुगतान का मामला सुलझा देंगे। लेकिन पहले सीएम हैल्पलाइन की शिकायत वापस लेनी होगी। हालांकि सीईओ की इस धमकी से महिला सरपंच डरी नहीं और उन्होंने पंचायत सचिव लाल जी लाल जी मिश्रा की मनमानी और अभद्रता से संबंधित शिकायत वापस नहीं ली। इस मामले में ग्राम पंचायत झोंटा की सरपंच दीक्षा दाहिया ने दैनिक भास्कर को बताया कि सचिव लाल जी लाल जी मिश्रा उनके साथ बेहद अभद्र और अमर्यादितता बर्ताव करता है। एक जनप्रतिनिधि होने के बावजूद वह अपमान करता है। पिछले लगभग ढाई महीने में पंचायत में जितने भी काम हुए हैं। उनमें से किसी के भी भुगतान की प्रक्रिया बार-बार कहने के बावजूद सचिव ने शुरू नहीं कराई। उसका कहना है कि वह पंचायत में हफ्ते में सिर्फ एक ही दिन आएगा। सीईओ जनपद पंचायत मझगवां से भी दर्जनों बार शिकायत की गई,समस्या बताई गई लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई। सीएम हेल्प लाइन में शिकायत दर्ज कराने पर पहले जनपद से एपीओ ने फोन पर धमकाया और फिर सीईओ साहब ने ही धारा 40 की धमकी दे दी। सीईओ की धमकी का ऑडियो वायरल होने के बाद बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि सचिव पर सीधा नियंत्रण होने के बावजूद उस पर सीईओ एक्शन क्यों नहीं लेते? क्या महिला सरपंच के साथ अपमानजनक बर्ताव के लिए सचिव को उसके ही अफ़सर शह दे रहे हैं? इस संबंध में जनपद पंचायत मझगवां के सीईओ सुलभ सिंह पुशाम से भी बात करने की कोशिश की गई लेकिन संपर्क नहीं हो सका।