व्यापारी से लूट मामले में 5 गिरफ्तार:पुलिस ने फुटेज खंगाल कर पकड़े लुटेरे तो सामने आईं कई और वारदातें
गाड़ी अड़ा कर व्यापारी के साथ लूटपाट करने के मामले में पुलिस ने जब संदेहियों को पकड़ा तो एक के बाद एक कई वारदातों की कड़ियां खुलती चली गईं। सतना पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक कार जब्त की है।
सतना की सिटी कोतवाली पुलिस ने मंगलवार की रात सतना नदी के पास अनिमेष गुप्ता पिता कामता गुप्ता निवासी लखन चौराहा टिकुरिया टोला नामक व्यापारी के साथ हुई लूट के मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में मनीष सिंह पटेल उर्फ लाला पिता महेन्द्र सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम बदरी थाना सेमरिया जिला रीवा हाल निवासी उतैली सतना थाना कोलगवां सतना, मोनू पटेल पिता उमेश सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम जमोड़ी खजुरहरा चौकी बाबूपुर थाना कोलगवां सतना,नागेन्द्र दाहिया पिता सतेन्द्र दाहिया (21 वर्ष) निवासी सिंधी कैम्प मथुरा सिंह बस्ती थाना कोलगवां सतना, दुर्गेश केवट उर्फ लाला पिता प्रहलाद केवट निवासी कृपालपुर थाना कोलगवां सतना एवं सचिन तिवारी पिता महेन्द्र तिवारी (22 वर्ष) निवासी डिठौरा थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी हाल खेरमाई रोड थाना सिटी कोतवाली सतना शामिल हैं।
इन आरोपियों ने गत 2 मई की रात शादी समारोह में शामिल हो कर लौट रहे अनिमेष गुप्ता का रास्ता सतना नदी के पास रोका था। बदमाशों ने अपनी इंडिगो कार अनिमेष की कार के आगे अड़ा दी थी और कांच तोड़ कर उसके साथ मारपीट की थी। आरोपियों ने अनिमेष के गले मे बका रख कर उसकी सोने की चेन लूट ली थी। घटना की रिपोर्ट दर्ज कराए जाने पर सिटी कोतवाली टीआई भूपेंद्र मणि पांडेय ने अलग अलग टीमें बनाई और साइबर सेल की भी मदद लेते हुए स्मार्ट सिटी के कैमरों के फुटेज खंगाले। फुटेज में दिखाई पड़ी कार की तलाश करते हुए पुलिस ने मनीष पटेल उर्फ लाला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। उससे मिली जानकारी के आधार पर अन्य आरोपी भी पकड़े गए। ये गैंग अक्सर रात के वक्त ही वारदातों को अंजाम देती थी।
आरोपियों से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि इन्ही बदमाशों ने सर्किट हाउस चौक के पास चंचल लोधी पिता गोरेलाल लोधी (26) निवासी गोहत थाना पवई जिला पन्ना के साथ 3 मई की रात मारपीट की थी। इसके अलावा बदमाशों ने फरवरी महीने में शहर के राजेंद्र नगर मोहल्ले और नागौद थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातों को भी अंजाम दिया था। सिटी कोतवाली पुलिस इन सभी आरोपियों के अलग अलग ऑपराधिक रिकार्ड भी खंगाल रही है।