सतना मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना चलाकर प्रदेश की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने वाली यह योजना महिला सशक्तिकरण में एक ऐतिहासिक कदम है, यह कहना है आदर्श नगर सतना निवासी  साधना विश्वकर्मा का।  साधना बताती है कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत मिलने वाली राशि से हमारी छोटी-छोटी जरूरतें पूरी होंगी। लेकिन इससे खुशियां हमें बड़ी मिलेंगी। प्रथम किश्त के रूप में मिले एक हजार रूपये का उपयोग साधना ने अपने बच्चे की फीस भरकर किया है। साधना विश्वकर्मा का कहना है कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रूपए की राशि सीधे उनके बैंक खाते में हस्तांतरित की जाएगी। जिसे हम अपनी आवश्यकतानुसार खर्च कर सकेंगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा योजना की राशि को बढ़ाकर प्रतिमाह 3 हजार रूपए देने की घोषणा भी की गई है। साधना विश्वकर्मा मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की सौगात देने के लिए अपने लाड़ले भइया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान का धन्यवाद ज्ञापित किया है।