मीडिया ऑडीटर न्यूज़ सतना - सीधी में हुए पेशाब कांड ने जहां प्रदेश भर में सियासी हलचल बढ़ा दी तो वहीं इस घटना में उठाए गए सरकार के  कदमों ने  सामाजिकता पर गहरा प्रभाव डाला  है। सीधी  जिले के प्रवेश शुक्ला का घर गिराए जाने से ब्राह्मण समाज की नाराजगी अब सामने आने लगी है ।

 बिरसिंहपुर में ब्राह्मण समाज ने प्रवेश शुक्ला का घर गिराए जाने के विरोध में ब्राह्मण समाज ने तहसीलदार को एक ज्ञापन सौंपा है|    वहीं ेस्थानिय  लोगों ने इसके लिए कांग्रेस नेता अजय सिंह राहुल को जिम्मेदार ठहराया है। 13 जुलाई को बिरसिंहपुर में होने वाले राहुल सिंह के कार्यक्रम पर ब्राम्हण समाज ने  विरोध का ऐलान किया है।

तहसीलदार  को दिए गाए  ज्ञापन में कहा गया है कि प्रवेश शुक्ला द्वारा दशमत कोल के साथ किए गए  बर्ताव का विरोध और उसकी निंदा करता है लेकिन उसका घर गिरा कर पूरे परिवार को बेघर करने का विरोध भी करता है। एक के किये जुर्म की सजा पूरे परिवार को देकर सरकार ने उनके सिर के ऊपर से छत छीनने की ज्यादती की है।

ेस्थनीय  लोगों के साथ ब्राह्मण समाज ने इसके लिए अजय सिंह राहुल और अन्य कांग्रेसी  नेताओं को दोषी ठहराते हुए कहा कि एक गरीब ब्राह्मण परिवार के ऊपर यह ज्यादती राहुल और उनके साथियों ने दबाव बना कर करवाई। घर का कुछ अंश तोड़ कर प्रवेश को दंड दे दिया गया था लेकिन कांग्रेसियों ने तब तक दम नहीं लिया जब तक पूरा घर जमीदोज नहीं हो गया। पूरा परिवार भरी बरसात में सड़क पर रहने को मजबूर गया हो गया है ।ेस्थनीय ब्राह्मण समुदाय के  लोगों ने चेतावनी दी है कि 13 जुलाई को अजय सिंह राहुल के चित्रकूट विधानसभा के बिरसिंहपुर और आसपास के क्षेत्रों में होने वाले कार्यक्रमों का सामाजिक तौर पर वहिस्कार किया जाएगा। उन्होंने ेस्थानिय प्रशासन से राहुल सिंह का कार्यक्रम रद्द करवाने की मांग भी की है।