कलेक्टर ने की मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा
सीधी कलेक्टर साकेत मालवीय द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के क्रियान्वयन की विस्तृत समीक्षा की गई। कलेक्टर मालवीय ने निर्देशित किया है कि सभी पात्र हितग्राहियों के बैंक खातों को आधार से लिंक करायें तथा डीबीटी सक्रिय करायें। उक्त कार्यवाही 31 मई के पहले पूर्ण करायें। कोई भी पात्र हितग्राही उक्त के कारण हितलाभ से वंचित नहीं रहे। कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र महिला हितग्राही का बैंक खाता आधार से लिंक होना आवश्यक है। साथ ही उनका बैंक खाता डीबीटी सक्रिय होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जिले में योजना अंतर्गत 2 लाख 7 हजार 72 आवेदन किए गए हैं जिनमें से अभी भी 26 हजार 80 हितग्राहियों के बैंक खाते आधार से लिंक नहीं है और 27 हजार 941 के खाते डीबीटी सक्रिय नहीं है। कलेक्टर ने अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए कड़े निर्देश दिए गए हैं कि सूची के आधार पर प्रत्येक हितग्राही से संपर्क करते हुए आगामी तीन दिवस में कार्यवाही पूर्ण करायें। कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि योजना के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। इसके साथ ही कलेक्टर ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत प्राप्त दावे-आपत्तियों का निराकरण निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि ऐसे हितग्राही जो योजना के लिए पात्र हैं तथा जिनके बैंक खाते आधार से लिंक करने तथा डीबीटी सक्रिय करने की कार्यवाही पूर्ण हो गई है, उनके स्वीकृति पत्र तैयार करना सुनिश्चित करें। ऐसे सभी हितग्राहियों को एक जून से स्वीकृत पत्रों का वितरण किया जाएगा। बैठक में सीईओ जिला पंचायत राहुल धोटे, एसडीएम गोपद बनास नीलेश शर्मा, कुसमी आर के सिन्हा, डिप्टी कलेक्टर शैलेश द्विवेदी, डीपीओ आर सी त्रिपाठी सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। अन्य खंड स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े रहे।