सेमरिया । इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के चलते चुनावी रंग अभी से नजर आने लगा है। सभी की तरह ही आप भी मध्यप्रदेश मे गाँव गाँव तक अपना संगठन तैयार कर शक्ति प्रदर्शन के लिए तैयार है। आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी प्रदेश भर से पांच लाख आम आदमी के लोग जुटने का दावा कर रहे हैं। प्रमोद शर्मा ने बताया कि आम आदमी पार्टी के मुखिया मध्यप्रदेश के आम आदमी को यह संदेश देने का प्रयास कर रहे हैं कि आम आदमी पार्टी की सरकार बिना इस प्रदेश ब्यवस्था परिवर्तन संभव नहीं है। बता दें कि हाल ही मे नगर निकाय चुनाव मे 8% वोट शेयर वा एक महापौर, सैकड़ो पार्षद ने झाड़ू चुनाव चिन्ह मे निर्वाचित हुए हैं । आम आदमी पार्टी के संगठन के लोगों के द्वारा पीले चावल देकर लोगो को आमंत्रित किया जा रहा है। इसी क्रम मे सेमरिया विधानसभा मे 1 जून से पोल खोल जन जागरण यात्रा चल रही जिसमे रीवा लोकसभा के सह सचिव प्रमोद शर्मा वा पूरा संगठन सेमरिया विधानसभा सभा वा जिला इकाई के पदाधिकारी 46 डिग्री तापमान मे गाँव गाँव पहुंच संवाद करते हुए लोगो को पिछली सरकार के घोटालो से अवगत करते हुए इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित कर रहे हैँ। इस कार्यक्रम में जिला सचिव सुभ्रांशु दुवेदी, जिला उपाध्यक्ष भाई रवि मिश्रा, ब्लाक अध्यक्ष शिशिर सिंह तिवारी, दीपक उपाध्याय, बीके त्रिपाठी, अशोक कुशवाहा, हिमांषु तिवारी, विमलेश उपाध्यय, जितेंद्र गौतम, नत्थू त्रिपाठी आदि सैकडों लोग उपस्थित रहे।