सेमरिया आम आदमी पार्टी लगातार भ्रष्ट तंत्र लूट तंत्र की पोल खोलने के लिए मैदान में है 75 साल से लगातार जो भष्टाचार व्याप्त है और पिछले पांच साल से जो लूट मची है उसकी पोल खोलने लगातार आम आदमी पार्टी सेमरिया प्रमोद शर्मा लोकसभा सयुक्त सचिव के नेतृत्व में पोल खोल रही है आज की पोल खोल यात्रा जरमयी खरा कुम्हारा थांवरिया में रही जहा मुख्या मुद्दा पानी का रहा किसी भी गांव में पानी पीने की व्यवस्था नहीं है न मुख्या मार्ग से गांव में जुड़ने के लिए रोड है बिजली की समस्या खाद्दान का मामला भीषण त्रासदी की और सेमरिया अग्रसर है पोल खोल यात्रा का सफल सञ्चालन प्रमोद शर्मा लोकसभा सभा सयुक्त सचिव कर रहे है आज की पोल खोल यात्रा में प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष रवि मिश्रा, शुभ्रांशु जिला सचिव, ब्लॉक अध्यक्ष शिशिर सिंह तिवारी, वरिष्ठ कार्यकर्ता बी के त्रिपाठी, यादवेंद्र सिंह,  रामकुमार पांडेय, वेद नारायण उपाध्याय, गोलू शुक्ल, जीतेन्द्र गौतम आदि साथी उपस्थित रहे