सेहुंडा नर्सरी से किसानों को दिए जाएंगे उन्नत किस्म के पौधे
चाकघाट ।मध्यप्रदेश शासन की उदार योजना के अनुसार वृक्षारोपण को प्राथमिकता देने एवं पर्यावरण संरक्षण व सुधार के लिए वृक्ष लगाने हेतु किसानों को सेहुंडा नर्सरी से उन्नत प्रजाति के पौधे उपलब्ध कराए जा रहे हैं । त्योथर तहसील के सेहुंड़ा नर्सरी में उन्नत किस्म के फलदार पौधे एवं अन्य इमारती/ उपयोगी पौधों की नर्सरी तैयार की गई है। जहां से पंजीकृत किसानों को बहुत ही कम दाम पर स्वस्थ पौधे उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उद्यान अधीक्षक अनुज सिंह के अनुसार नर्सरी से वृक्षों का वितरण किया जाएगा जहां सर्वप्रथम पंजीकृत किसानों को पौधे प्रदान किए जाएंगे। बचे हुए पौधों को शासकीय मूल्य पर अन्य लोगों को भी उपलब्ध कराया जाएगा । उद्यान अधीक्षक अनुज सिंह ने किसानों से आग्रह किया है कि शासन की इस वृक्षारोपण योजना का लाभ लेने के लिए वे अपना पंजीयन करा लें ताकि समय पर उनको शासन की अन्य जानकारी एवं शासन से मिलने वाली योजनाओं का लाभ दिया जा सके। उन्होंने हमारे प्रतिनिधि को एक चर्चा के दौरान बताया है कि शासन की फल क्षेत्र विस्तार योजना के अन्तर्गत आम, अमरूद, नींबू ,आंवला, के पौधे पंजीकृत कृषकों नर्सरी से पौधे उपलब्ध कराए जायेंगे नर्सरी के शेष पौधों की नगद बिक्री की जायेंगी कृषक पंजीयन विभाग की साइट एमपीएफएसटीएस के माध्यम से ऑनलाइन करवा सकते है पंजीकृत कृषकों को लाटरी व्यवस्था के माध्यम से चयन किया जाता है चयनित कृषकों को फलदार पौधे लगाने पर एक हैक्ट्यर में विभिन्न पैरामीटर में 24000 से 36000 तक का अनुदान मिलता है इसके अलावा पंजीकृत कृषकों को अनुदान पर सब्जी क्षेत्र विस्तार योजना, मसाला क्षेत्र विस्तार योजना , पुष्प क्षेत्र विस्तार योजना में भी अनुदान है कृषक को सिंचाई के लिए पाइप, बागवानी यंत्रीकरण में छोटा ट्रैक्टर, स्प्रेयर पंप , प्याज भण्डार गृह इत्यादि में भी अनुदान मिलता है।