हर दिल ध्यान हर दिन ध्यान के साथ योगासन
नईगढी - हार्टफुलनेश संस्थान कान्हा शांति बनम् हैदराबाद एवं मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् के संयुक्त तत्वावधान में नईगढी सेक्टर नवांकुर लीड संस्था त्रिवेणी बहुद्देशीय जन कल्याण संस्था प्रतिनिधि सुरेन्द्र प्रसाद चतुर्वेदी द्वारा 15 जून तक सेक्टर के सभी ग्रामों में पहुंचकर योग ध्यान आयोजित कर एकात्म अभियान के तहत हर दिल ध्यान हर दिन ध्यान अंतर्गत ग्राम पंचायतों में हार्टफुलनेश संस्थान से आये कमलेश कुमार सिंह द्वारा ध्यान योगासन मुद्रा की जानकारी देते हुए बताया कि यदि हमेशा स्वस्थ्य रहना है तो ध्यान करना अनिवार्य है और ध्यान नित्य करने से स्वास्थ्य निरन्तर अच्छा रहेगा रक्तचाप संतुलित रहता है जोड़ों का दर्द व्यायाम करने से ठीक हो जाता है। इसी तरह जीवनशैली को ईश्वरीय किया जा सकता है। इस अवसर पर परामर्शदाता पवन कुमार शर्मा, आशीष कुमार शुक्ला, राजरमन पटेल, शिव शंकर चतुर्वेदी, अनल त्रिपाठी, अखिलेश प्रताप सिंह, सरस्वती प्रसाद चतुर्वेदी, सविता पटेल, शिव प्रसाद साहू, बादल सिंह, महक सोंधिया ने सहयोग किया।