ICAI द्वारा आयोजित "प्रोफेशनल स्किल्स प्रोग्राम" सम्पन्न
भोपाल । इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की भोपाल शाखा द्वारा आयोजित “प्रोफेशनल स्किल्स प्रोग्राम” का सफल आयोजन दिनांक 30 मई 2025 को होटल अतिशय, एम.पी. नगर, भोपाल में सम्पन्न हुआ। यह कार्यक्रम ICAI की Professional Skills Enrichment Committee (PSEC) के तत्वावधान में आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ने भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत उद्घाटन सत्र से हुई, जिसके पश्चात तीन तकनीकी सत्रों का आयोजन किया गया: प्रथम सत्र में सीए जय अजीत छायरा ने “CA’s - Clients, Communication - Culture” विषय पर गहन चर्चा की और प्रोफेशनल संवाद, ग्राहक प्रबंधन और संगठनात्मक संस्कृति की आधुनिक व्याख्या प्रस्तुत की। द्वितीय सत्र में श्री गौरव अरोड़ा ने “Lead Generation by Chartered Accountants” विषय पर विचार साझा किए, जिसमें उन्होंने चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को व्यवसायिक अवसरों की पहचान व विस्तार के व्यावहारिक तरीके बताए। तृतीय एवं सबसे महत्वपूर्ण सत्र में सीए प्रमोद जैन ने "Financial Statement of Non-Corporate Entity" पर अत्यंत उपयोगी एवं व्यावहारिक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब से Proprietorship, Partnership Firm एवं LLP के लिए ICAI द्वारा निर्धारित प्रारूप में वित्तीय विवरण (Financial Statements) तैयार करना अनिवार्य कर दिया गया है, जो कि वर्ष 2025 से प्रभावी है।
यह बदलाव एक महत्वपूर्ण नियामकीय परिवर्तन है, जो नॉन-कॉरपोरेट संस्थाओं के वित्तीय रिकॉर्ड को अधिक पारदर्शी और तुलनात्मक बनाएगा। प्रतिभागियों ने इस सत्र को अत्यंत उपयोगी और जानकारीपूर्ण बताया। कार्यक्रम में सीए जय अजीत छायरा (अध्यक्ष, PSEC), सीए अभय छाजेड़ (उपाध्यक्ष, PSEC), तथा सीए अर्पित राय (अध्यक्ष, ICAI भोपाल शाखा) की गरिमामयी उपस्थिति रही। इसके अतिरिक्त, भोपाल शाखा की कार्यकारिणी समिति के सदस्य सीए आदित्य श्रीवास्तव, सीए प्रदीप मुतरेजा, सीए पीयूष चतर, सीए नंदन नरूला तथा सीए सुचिता गोयल भी इस अवसर पर उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन अत्यंत कुशलता से किया गया और प्रतिभागियों को 6 CPE घंटे प्रदान किए गए। समापन सत्र में सीए अभिषेक जैन (सचिव, ICAI भोपाल शाखा) ने सभी वक्ताओं, आगंतुकों, समिति सदस्यों एवं उपस्थित चार्टर्ड अकाउंटेंट्स का आभार व्यक्त किया।