इस तरह का आयोजन करके हमारे बच्चों का गौरव बढ़ाया हैं। आप से लगा हुआ जिला पन्ना है, आप सब जानते हैं पन्ना में हीरे की खदान है, लेकिन हर पत्थर हीरा नहीं , उसको तलाशना पड़ता है और निकालना पड़ता है, ढूंढना पड़ता है। दमोह के अंदर भी छात्र क्रांति दल वही काम कर रहा है। इस आशय के विचार विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने मानस भवन में छात्र क्रांति दल द्वारा आयोजित युवा समागम के दौरान व्यक्त किए। उन्होंने कहा भटके हुये नौजावनों को जो भूमिका में समिति ने हमारे बच्चों एक अवसर दिया है, अपनी प्रतिभा को पूरा करने तथा समाज मे ले जाने का अवसर प्रदान किया है। समिति का बहुत आभार और धन्यवाद। उन्होंने कहा आज का युग नव भाइयों का युग है, हमारी परंपरा और भारतीय संस्कृति परंपरा से प्राप्त ज्ञान को आखरी तक हम को भूलना नहीं हैं। भारतीय संस्कृति को हमें छोड़ना नहीं उसके उसके साथ हमें आगे बढ़ना है। विधानसभा अध्यक्ष गौतम ने अपनी निधि से छात्र क्रांति दल को 01 लाख रूपये देने की घोषणा की हैं। पूर्व मंत्री डॉ रामकृष्ण कुसमरिया ने कहा प्रतिभा को उजागरने के लिए काम किया हैं देश को सेवा करने में भूमिका अहम हैं। इस समिति को बहुत धन्यवाद। लगातार प्रयासरत रहते हैं। भाजपा वरिष्ठ नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री जयंत कुमार मलैया ने कहा छात्र क्रांति दल ने दमोह जिले के प्रतिभाओं को उभारने का काम किया। सभी वर्गो ने खेल प्रतियोगिता, सांस्कृतिक सहित अन्य विधाओं में अपना लोहा मनवाया हैं। छात्र क्रांति दल का आभार जिन्होंने हर क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया।