नलजल योजनाओं की प्रगति धीमी होने पर कमिश्नर ने व्यक्त की नाराजगी
रीवा कमिश्नर कार्यालय सभागार में आयोजित संभागीय समीक्षा बैठक में कमिश्नर अनिल सुचारी ने नलजल योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। कमिश्नर ने कहा कि जल जीवन मिशन तथा पीएचई विभाग द्वारा बनाई जा रही नलजल योजनाएं शासन की उच्च प्राथमिकता में शामिल हैं। इनके पूरा हो जाने से लाखों परिवारों को नल से स्वच्छ जल प्राप्त होगा। नलजल योजनाओं की प्रगति संतोषजनक नहीं है। कई बार समय-सीमा में वृद्धि करने के बाद भी नलजल योजनाओं का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है। समय-सीमा में काम पूरा न करने वाले ठेकेदारों तथा निर्माण एजेंसियों पर जुर्माने की कार्यवाही के साथ-साथ ब्लैक लिस्टेड करने की कार्यवाही करें। अधीक्षण यंत्री नलजल योजनाओं की प्रगति की हर सप्ताह जिलेवार रिपोर्ट प्रस्तुत करें। वर्तमान में निर्माणाधीन योजनाओं का कार्य 30 जून तक पूरा कराने के प्रयास करें। कमिश्नर ने कहा कि विभागीय स्तर पर एकल ग्राम नलजल योजना से रीवा संभाग में 1461 योजनाएं मंजूर हैं। इनमें से केवल 772 का कार्य पूरा हुआ है। शेष नलजल योजनाओं का कार्य 30 जून तक पूरा कराएं। सिंगरौली तथा सीधी जिले में प्रगति संतोषजनक नहीं है। सतना जिले में भी स्वीकृत 220 नलजल योजनाओं में से केवल 121 पूरी हुई हैं। अब तक पूर्ण सभी नलजल योजनाओं की जानकारी आईएमआईएस कराएं। नलजल योजनाओं के निर्माण के लिए यदि सड़क को क्षतिग्रस्त किया गया है तो उसका तत्काल पुनर्निर्माण कराएं। नलजल योजनाओं के निर्माण कार्यों के वीडियो हर सप्ताह प्रस्तुत करें। जलजीवन मिशन के तहत बृहद समूह नलजल योजनाओं के निर्माण की समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने कहा कि कई बार समय सीमा बढ़ाने के बावजूद कंदैला नलजल योजना का कार्य पूरा नहीं हुआ है। अभी 109 में से केवल 52 गांवों में पानी की आंशिक आपूर्ति की जा रही है। सभी गांवों में 30 जून तक पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करें। सतना जिले की बाणसागर एक समूह नलजल योजना में भी कार्य पूरा करने की समय-सीमा समाप्त हो गई है। कमिश्नर ने टमस नलजल योजना, बाणसागर-2 नलजल योजना तथा सीधी एवं सिंगरौली जिले की चार समूह नलजल योजनाओं का कार्य तत्काल शुरू कराने के निर्देश दिए। बैठक में अधीक्षण यंत्री पीएचई एसएल धुर्वे ने बताया कि एकल नलजल योजनाओं का कार्य 30 जून तक पूरा कर लिया जाएगा। कंदैला नलजल योजना का कार्य जुलाई माह तक पूरा होगा। इसमें अभी 15 किलोमीटर पाइपलाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है। सतना जिले की बाणसागर एक परियोजना में 206 एमएलडी के इंटेक वेल का कार्य जून माह तक पूरा हो जाएगा। इसकी टनल का कार्य 1500 मीटर में से 1235 मीटर पूरा हो गया है। इसका कार्य अगस्त तक पूरा हो जाएगा। इस परियोजना से दिसम्बर 2023 तक पानी की आपूर्ति शुरू हो जाएगी। नवीन स्वीकृत पाँच समूह नलजल योजनाओं का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। बैठक में संयुक्त आयुक्त निलेश परीख, कार्यपालन यंत्री रीवा शरद सिंह, कार्यपालन यंत्री मैकेनिकल पंकजराव गोरखेड़े, त्रिलोक सिंह वरकड़े सिंगरौली, रावेन्द्र सिंह सतना, संजय पाण्डेय सीधी, साक्षी सिंह प्रबंधक जल निगम, नीतेश सिंह उप प्रबंधक जल निगम तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।