हज यात्रा में जा रहे हाजियों के यात्रा शुल्क विषमता को लेकर मुस्लिम समाज में नाराजगी शहर काजी की कयादत में सौंपा गया ज्ञापन
Updated on 10 May, 2023 09:20 PM IST BY MP18NEWS.COM
रीवा हर साल की तरह इस साल भी रीवा जिले के 91 हज यात्री हजयात्रा में जा रहे हैं मध्य प्रदेश के यात्री भोपाल से हज यात्रा में जाएंगे इस हेतु भारत के विभिन्न शहरों के लिए जा रहे यात्रा शुल्क में विषमता को लेकर मुस्लिम समाज में नाराजगी है भोपाल से जाने वाले हज यात्रियों से 372000 यात्रा शुल्क लिया जा रहा है जबकि मुंबई से जाने वाले हज यात्रियों से ₹304000 जमा कराए जा रहे हैं जबकि भोपाल से मुंबई की दूरी 770 किलोमीटर की है और इस दूरी के नाम पर भोपाल से जाने वाले यात्रियों से ₹68000 अधिक वसूले जा रहे हैं उक्त विषमता के संबंध में आज शहर काजी मुफ्ती मोहम्मद मुबारक अज़हरी साहब की क़यादत में मुस्लिम समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी के नाम संबोधित ज्ञापन जिला कलेक्टर प्रतिभा पाल को सौंपा।
ज्ञापन में मांग की गई है कि यात्रा शुल्क की विषमता को दूर किया जाए अथवा मध्यप्रदेश के हज यात्रियों को भी मुंबई से भेजा जाए ताकि महज़ 770 किलोमीटर के लिए ₹68000 की वसूली से हज यात्रियों को निजात मिल सके। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से शहर क़ाज़ी रीवा मुफ़्ती मुहम्मद मुबारक अज़हरी, हज कार्यक्रम संयोजक हाजी कलीम खान, एड. महमूद खान, मौलाना सलीम अख्तर, हाफ़िज़ अली अहमद,मोहम्मद शमीम,यामीन खान, आदिल खान, मुईनुद्दीन, हबीब कुरैशी, मुनताज़ खान, मुजीबुद्दीन सिद्दीकी व दीगर हज में जाने वाले लोग उपस्थित रहे।