हजारो आदिवासी महिलाये लाडली वहना योजना फार्म भरने से वंचित
रीवा । लाड़ली वहना योजना के दम पर सरकार बनाने के लिए उताबले प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान की हजारों आदिवासी वहना सचिव की लापरवाही के चलते लाड़ली वहना योजना का फार्म भरने से वंचित है उक्त आशय के आरोप गरीब बचाओ संघर्ष मोर्चा के संरक्षक नागेन्द्र सिंह कल्चुरी एवं आदिवासी मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजकुमार कोल ने लगाये हैं। मोर्चा के नेताद्वय ने सेमरिया बिधानसभा क्षेत्र के ग्राम हरदुआ के आदिवासी बाहुल्य इलाके में पहुंचकर सरकार के द्वारा दी जा रही योजना के सम्बन्ध में जानकारी चाही जिसमें आदिवासियों ने खुल कर बताया कि सरकार की किसी भी योजना का लाभ आदिवासियों को नहीं मिल रहा है केवल मिल रहा है तो पांच किलो अनाज। वीरेन्द्र आदिवासी ने जानकारी दी कि सचिव की लापरवाही के चलते न तो प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल रहा है न तो लाडली वहना का। मोर्चा के नेताओं ने कहा कि किसी आदिवासी के घर में शौचालय का निर्माण नहीं कराया गया आज भी महिलायें खुले में शौच जाने के लिए मजबूर है। उज्वला योजना के तहत तो सरकार ने येन केन प्रकारेण गैस सिलेन्डर एवं चूल्हा तो कुछ पैसा लेकर दिला दिया लेकिन आज आदिवासियों को सलैन्डर भराने के लिए पैसे नहीं है। मोर्चा के नेताओं ने कहा कि सरकार की सभी योजनाये केवल कागज और समाचार पत्र तक सीमित है भौतिक सत्यापन ढोल में पोल है। भ्रमण के दौरान वीरेन्द्र रावत, रामहित, राजकुमार, सगीता, पूजा, अनुप्रिया, तेरसिया, समली, कलावती, प्रेमवती, शिवकुमार आदिवासी उपस्थित रहे।