रीवा जिले के गंगेव जनपद पंचायत में ग्राम पंचायत पुरवा 310 का छोटा सा गांव पुरवा नम्बर दो है। इस गांव में पानी का भीषण संकट था। यहाँ गर्मियों में पेयजल के लिए एक मात्र सहारा हैण्डपंप थे। गर्मी बढ़ने के साथ जल स्तर नीचे जाने से हैण्डपंपों से सीमित मात्रा में पानी मिलता था। इसके कारण पेयजल तथा निस्तार के लिए पानी का संकट था। पीएचई विभाग के मैकेनिकल खण्ड द्वारा बनाई गई एकल ग्राम नलजल योजना ने इस छोटे से गांव से पानी का संकट मिटा दिया है। गांव में जनवरी 2023 से एकल नलजल योजना से हर घर में नल कनेक्शन देकर पानी की आपूर्ति की जा रही है। अब ग्रामवासियों को सुबह शाम नल की टोंटी घुमाते ही स्वच्छ और मीठा पानी घर में ही प्राप्त हो रहा है। ग्रामवासियों ने गांव में पानी की सुविधा देने के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त किया है।