रीवा लाडली बहना योजना से मिलने वाली हर महीने की पैसों की मदद से सिलाई व्यवसाय कर रही सरिता साकेत को ज्यादा मुनाफा होने की उम्मीद है। नईगढ़ी के ग्राम छिडरिहा की रहने वाली सरिता बताती हैं कि मेरा सिलाई का व्यवसाय है जिसमें मैं गांव की महिलाओं व बच्चों के कपड़े सिलती हूं। मुख्यमंत्री द्वारा लाडली बहना योजना के तहत दी जाने वाली धन राशि से मैं अपना व्यवसाय बढ़ाऊंगी और सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र भी खोलूंगी जिसमें गांव की अन्य महिलाएं भी सिलाई सीख सकेंगी और गांव के लोगों के कपड़े गांव में ही सिल जायेंगे। वह मुख्यमंत्री को योजना के लिये धन्यवाद देते हुए कहती हैं कि इससे मेरे व्यवसाय में मुनाफा होगा और मेरा व्यवसाय बढ़ेगा।