रीवा शहर के शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय रीवा की एनएसएस इकाई द्वारा पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य मे पेंटिग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे महाविद्यालय की छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। उक्त कार्यक्रम महाविद्यालय की एनएसएस प्रभारी डॉ. विनीता आर कश्यप के संयोजकत्व मे आयोजित हुआ था। उक्त कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रतिभागियों ने पर्यावरण से जुड़े विषय पर पेंटिंग्स बनाई, आयोजन मे महाविद्यालय की छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण हेतु अपनी अभिव्यक्ति चित्रकला के माध्यम से प्रस्तुत की गई। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. आशा प्रधान द्वारा बच्चों को अपने संदेश में पर्यावरण की सुरक्षा और लोकहित पर किये जाने वाले कार्यों की जानकारी एवं मिशन लाईफ के अंतर्गत अपने दैनिक जीवन में पर्यावरण हितैषी आदतों को सम्मिलित करने हेतु बताया गया भविष्य की चिंता करते हुए पर्यावरण संरक्षण हेतु वर्ष भर विभिन्न गतिविधियां संचालित करने जागरूकता अभियान चलाये जाने हेतु प्रेरित किया गया। महाविद्यालय की एन.एस.एस. प्रभारी डॉ. विनीता आर कश्यप द्वारा ऊर्जा की बचत और आवश्यकता अनुसार उसका उपयोग करना, कम से कम प्लास्टिक के उपयोग को हितकर बताना व दैनिक जीवन में प्लास्टिक के स्थान पर कपड़े व जूट के थैलों का उपयोग करने के लिये प्रोत्साहित किया गया। उक्त कार्यक्रम मे महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवं छात्र/छात्रा उपस्थित रहे।