बाइपास पर घेराबंदी कर सतना पुलिस ने पकड़ी सवा लाख की शराब, 2 गिरफ्तार
लग्जरी वाहनों से शराब और अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी के सेट हो चुके ट्रेंड के बीच सतना पुलिस ने बगहा बाइपास पर घेराबंदी कर स्कार्पियो में लोड सवा लाख रुपए से अधिक की अवैध शराब पकड़ कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हालांकि एक आरोपी भागने में कामयाब हो गया। सतना की सिविल लाइन थाना पुलिस ने स्कार्पियो (MP19MA 0011) में लोड 1 लाख 27 हजार 500 रुपए अनुमानित कीमत की अवैध शराब की खेप पकड़ी है। इस मामले में श्रमित सिंह उर्फ दद्दन सिंह पिता कमलेन्द्र सिंह 31 वर्ष निवासी गोबरांव खुर्द उचेहरा हाल निवासी राजहंस मैरिज गार्डन के पास बदखर एवं रोहन उर्फ रवि सिंह दिखित पिता स्व भारत सिंह 32 वर्ष निवासी टेढ़गवां कोटर को गिरफ्तार किया गया है। इनका एक साथी शिखर सिंह 38 वर्ष निवासी भाद भागने में कामयाब हो गया। पुलिस ने बताया कि स्कार्पियो वाहन में अवैध शराब की खेप सतना से नागौद तरफ ले जाए जाने की सूचना मिली थी। पुलिस ने पॉइंट लगाए और बगहा बाइपास पर घेराबंदी कर ली। आरोपियों की नजर पुलिस पर पड़ी तो शिखर सिंह गाड़ी से उतर कर भाग निकला लेकिन श्रमित और रोहन पुलिस के हाथ लग गए। गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमे 24 पेटियों में बंद 1200 पाव यानी 216 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब लोड मिली। पकड़ी गई शराब की कीमत 1लाख 27 हजार 5 सौ रुपए आंकी गई है। पुलिस ने स्कार्पियो और शराब जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।