सतना राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत अमरपाटन विधानसभा के ग्राम कठहा में आयोजित ब्लॉक स्तरीय आयुष मेले में राज्यमंत्री  रामखेलावन पटेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। शिविर में नागरिको का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही नागरिकों को औषधीय पौधे वितरित किये गए।
      राज्यमंत्री  पटेल ने जन-सामान्य से अपील करते हुए कहा कि आयुष चिकित्सा पद्धति को अपनाकर स्वस्थ जीवन-शैली को विकसित करें। आयुर्वेद में देश की प्राचीन चिकित्सा पद्धतियों में स्वास्थ्य को उत्तम बनाये रखने के लिये अनेक उपाय बताये गये हैं। उन्होंने कहा कि आयुष चिकित्सा पद्धति में शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिये अनेक औषधियाँ हैं। राज्यमंत्री पटेल ने आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी चिकित्सा पद्धति का ग्रामीण क्षेत्र में और विस्तार किये जाने पर जोर दिया।