प्रदेश स्तरीय रोजगार दिवस पर मुख्यमंत्री ने 2 लाख से अधिक युवाओं को सिंगल क्लिक के माध्यम से 2114 करोड़ 47 लाख रूपये की ऋण राशि अंतरित की
राज्यपाल मंगूभाई पटेल की उपस्थिति में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उमरिया जिले में आयोजित प्रदेश स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम में 2 लाख से अधिक युवाओं को सिंगल क्लिक के माध्यम से 2114 लाख रूपये की ऋण राशि अंतरित की। उन्होंने रीवा जिले की 51 औद्योगिक इकाईयों को सिंगल क्लिक के माध्यम से 3.043 करोड़ रूपये का अनुदान खाते में अंतरित किया। जिला पंचायत सभागार में जिला स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम का नगर पालिक निगम आयुक्त संस्कृति जैन ने दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवकों को स्वरोजगार स्थापित करने के लिये बैंक के माध्यम से ऋण सुविधा उपलब्ध कराने के लिये प्रदेश सरकार कृत संकल्पित है। इसीलिये मुख्यमंत्री ने प्रत्येक माह रोजगार दिवस कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि नये उद्यमी अपना उद्योग स्थापित करने के लिये स्थानीय स्तर पर उपलब्ध कच्चे माल एवं अन्य सुविधाओं का आकलन कर प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करें। उद्यमी नये उद्योग में रिस्क फैक्टर का भी आकलन करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रारंभ की गयी विभिन्न रोजगार मूलक योजनाओं को प्रारंभ करने के लिये बैंक के माध्यम से ऋण सुविधा उपलब्ध करायी जाती है। जैसे ही आपकी उद्योग इकाई चलना प्रारंभ हो प्राप्त आय से ऋण राशि की ईएमआई चुकाना प्रारंभ कर दें। हमारी मानसिकता प्राय बैंक से ऋण प्राप्त करने से पश्चात उसे न चुकाने की होती है। यह प्रवृत्ति खतरनाक है। आप द्वारा चुकाये गये ऋण राशि से दूसरे बेरोजगार व्यक्ति को बैंक ऋण सुविधा प्रदान करती है। उद्यमी बाजार की समीक्षा कर लें कि कौन से उत्पाद की भाग अधिक है। उन्होंने कहा कि महिला स्वसहायता समूह अपना उद्यम अच्छी तरह से संचालित कर रही है। जिला उद्योग के महाप्रबंधक जे.पी. तिवारी ने कहा कि जिले का नया औद्योगिक क्षेत्र घूमा कटरा विकसित किया जा रहा है इसको वितसित करने के लिये 8 करोड़ रूपये स्वीकृत किये गये है। घूमा कटरा में 53 औद्योगिक इकाईयां स्थापित की जायेगी। यह क्षेत्र मुख्यत: फूड पार्क के रूप में विकसित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 934 हितग्राहियों को 2189.39 लाख रूपये की ऋण राशि स्वीकृत की गयी है। एमएसएमई योजना के तहत 51 औद्योगिक इकाईयों को 3.043 करोड़ रूपये की अनुदान राशि उनके खाते में अन्तरित की गई है। उन्होंने बताया कि 20 औद्योगिक इकाईयां स्थापित हो चुकी हैं जिसमें 101 करोड़ रूपये का पूंजी निवेश हुआ है। नगर निगम आयुक्त संस्कृति जैन ने नये उद्यमियों को ऋण राशि वितरित की। उद्यम क्रांति योजना के अन्तर्गत हिब्जा परवीन, मुद्रा योजना के अन्तर्गत परमानंद अंसारी, संजीव कुमार सोंधिया, जीशान राइन, प्रियंका कुशवाहा को ऋण राशि आजीविका मिशन राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की संतोषी स्वसहायता समूह को 3 लाख रूपये का बैंक लिकेज, महामाया स्वसहायता समूह, चन्द्रा स्वसहायता समूह, विरासनी स्वसहायता समूह, सीता स्वसहायता समूह, को बैंक लिकेज ऋण एवं प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अन्तर्गत प्रवीण पंडित, मानवती बंसल, श्रीनिवास विश्वकर्मा, सुनीता बंसल, सौरभ कुमार गुप्ता को ऋण राशि तथा गौरी गणेश आजीविका स्वसहायता समूह आरजू आजीविका स्वसहायता समूह को बैंक लिकेज की राशि वितरित की गई। कार्यक्रम में सहकारिता एवं उद्योग स्थाई समिति की अध्यक्ष संगीता सोनल शर्मा, विधायक प्रतिनिधि सिरमौर भूपेन्द्र सिंह एवं उद्योग संघ बिछिया के अध्यक्ष रंजन गुप्ता सहित हितग्राही एवं स्वसहायता समूह की सदस्य उपस्थित थी।