रीवा  अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के छात्रगण रीवा कलेक्टर एवं कमिश्नर रीवा से मिल कर नोडल अधिकारी से डाटा अपलोट कराने का ज्ञापन सौंप कर मांग की कि एस.सी., एस.टी. एवं ओ.बी.सी. वर्ग के छात्र छात्राओ की छात्रवृत्ति सत्र 2020-21, 2021-22 एवं 2022-23 से कोई भी जानकारी विभाग द्वारा छात्रो को नही दी गई है और ना ही समय पर नोडल अधिकारी द्वारा डाटा अपलोड नही किया गया है जिसकी वजह से अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा के समस्त ओ.बी.सी., एस.सी., एस.टी. के पढ़ने वाले छात्रो का तीन साल से फार्म नही भर पाया रहे थे जिस पर सभी छात्र मुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री से मिल कर नोडल अधिकारी से डाटा अपलोट कराने का ज्ञापन सौंपा था, छात्रो की मांगो को ध्यान में रखते हुये पोर्टल खोला गया किन्तु सभी छात्रो का संस्था द्वारा डाटा अपलोड नही किया गया था जिस कारण छात्रो का स्कालरशिप फार्म नही भर पाया था, जिस पर रीवा कलेक्टर, रीवा कमिश्नर, हायर एजुकेशन कमिश्नर, उच्च शिक्षा विभाग मंत्रालय मुख्य सचिव से बात करने पर डाटा अपलोड किया गया, डाटा अपलोड होने की जानकारी एपीएस युनिवर्सिटी के डी.एस.डब्लू के अधिकारियों द्वारा दी गई। किन्तु पोर्टल बन्द हो जाने के कारण फार्म नही भरा जा रहा है जिस पर छात्रो ने आज रीवा कलेक्टर व कमिश्नर सम्भाग रीवा से मिल कर सत्र 2021 का पोर्टल खुलवाने का आग्रह किया गया जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुये उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों को पत्र लिखा गया व जल्द से जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है। सभी छात्र निम्न अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री तक पोर्टल खुलवाने के लिये ज्ञापन पत्र दिया जा चुका है किन्तु पोर्टल न खुलने से छात्रो का भविष्य अंधकार मय हो गया है यदि 15 दिवस के अन्दर पोर्टल नही खोला जाता तो छात्र हाई कोर्ट एवं सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने के लिये मजबूर होगे व अपने हक के लिये लड़ाई लड़ेगे जिसमें ए.पी.एस.यूनिवर्सिटी के अधिकारी से लेकर रीवा कलेक्टर, कमिश्नर, भोपाल के सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जावेगी।  ज्ञापन सौंपते वक्त मुख्य रूप से शुभम प्रसाद कुशवाहा, सुखेन्द्र कुशवाहा, शिवकरण कुशवाहा, विवेक सोनी, सुप्रिया सोनी, वसुधा वर्मा, वंदना कुशवाहा, कशिक वर्मा, काशमीरा सिंह पटेल, दिव्या सिंह पटेल, अरूणेन्द्र कोल, काजल रजक, संगीत कुशवाहा, संदीप साकेत, सूरज सिंह, संतोष सिंह, सनित साकेत, अनुपम साकेत, जयदीप सिंह, मधु कोल आदि सौकड़ो छात्र उपस्थित रहे।