गुढ़ विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बदवार  में  11जून 2023 को जिला महामंत्री बी. के. पाण्डेय के नेतृत्व मे ग्राम बदवार मे मोहल्ले बार  बस्तीओं मे कैम्प लगा कर महिलाओं का  नारी सम्मान योजना के तहत फार्म भरवाया गया.  पाण्डेय जी ने कहा कि* 2023 में कांग्रेस की सरकार आने पर पूर्व  मुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष माननीय कमलनाथ  के द्वारा सभी महिलाओं को प्रतिमाह रु.1500 दिया जाएगा. और गैस ₹500 में दी जाएगी. बी ए एल शशिकांत साहू, रमेश पाण्डेय,कामता कुशवाहा, कमला प्रसाद  समय लाल पाल राजकुमार कुशवाहा  रामचरण विश्वकर्मा, मोतीलाल पटेल,इत्यादि  कांग्रेस कार्यकर्ता और भारी संख्या मे महिलाये उपस्थित रही।