सीएम हेल्पलाइन में 15 अप्रैल तक दर्ज लंबित शिकायतों का शत-प्रतिशत निराकरण करें - कलेक्टर
रीवा मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण में संबंधित विभागों की 67 सेवाओं का संबंधितों को लाभ दिलाया जा रहा है। सभी संबंधित विभाग ग्राम स्तर पर शिविर लगाकर आवेदनों का निराकरण कर रहे हैं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन 67 सेवाओं का लाभ दिलाने में तत्परता बरतें। साथ ही 15 अप्रैल तक की लंबित सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का शत-प्रतिशत निराकरण कराएं। इसमें किसी भी प्रकार की पेंडेंसी नहीं होनी चाहिए। कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित टीएल बैठक में कलेक्टर ने कहा कि इस अभियान की मुख्यमंत्री जी द्वारा लगातार मानीटरिंग की जा रही है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही व शिथिलता क्षमय नहीं होगी। उन्होंने अविवादित नामांतरण बंटवारा, स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, भवन अनुज्ञा, ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीयन, विकलांग प्रमाण पत्र, प्रसूति सहायता जैसी सेवाओं का लाभ विभागीय अधिकारियों से समय में दिये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग महाविद्यालय में शिविर आयोजित कर छात्र-छात्राओं के अधिक से अधिक लर्निंग लायसेंस जारी करें। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिकल कैंप लगाकर विकलांगता प्रमाण पत्र जारी किया जाना सुनिश्चित करायें। जन्म प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया में महिला एवं बाल विकास विभाग व तहसीलदार समन्वय बनाकर कार्य करें। टीएल बैठक में कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने पिछड़ावर्ग कल्याण विभाग में अधिक दिनों से लंबित समाधान की शिकायत पर नाराजगी व्यक्त की तथा निर्देश दिये कि कल तक संबंधित छात्रवृत्ति के प्रकरण लगाकर भुगतान सुनिश्चित करायें। उन्होंने नगरीय निकाय से संबंधित शिकायतों को तत्काल निराकृत करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को विभाग में लंबित शिकायतों का तीन दिन में निराकरण करने के निर्देश दिए तथा कहा कि कार्य में शिथिलता पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। टीएल बैठक में अनुपस्थित तकनीकी शिक्षा विभाग के अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए। बैठक में आयुक्त नगर निगम संस्कृति जैन, सीईओ जिला पंचायत सौरभ सोनवणे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर, समस्त एसडीएम, सीईओ जनपद, तहसीलदार, सीएमओ तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।