रीवा । वर्कचार्ज कन्टरजेन्ट्स लेवर यूनियन (सीटू) से जुड़े श्रमिकों द्वारा लोक स्वास्थ्य यांत्रिक विभाग के कार्यपालन यंत्री कार्यालय के समक्ष धरना देकर अपनी मांगों का ज्ञापन सौपा संगठन द्वारा सौपे गए ज्ञापन में शासन के आदेश के अनुरूप जो श्रमिक जिस पद पर काम कर रहा है उसे उसी श्रेणी में विनयमितीकरण करने का था लेकिन विभाग द्वारा एक श्रेणी नीचे कर दिया गया है उसे तत्काल सुधार कर वेतन कटौती का पूरा भुगतान एरियर सहित करने की मांग को प्रमुखता से उठाया गया इसके अलावा दस वर्ष से लगातार सेवा दे रहे श्रमिकों को अकुशल से अर्धकुशल, अर्धकुशल से कुशल श्रमिक का लाभ देने, श्रमिक कर्मचारियों की हो रही एन.पी.एस.कटौती की राशि की पास बुक बनाने, शासन के नियमानुसार ई.एल.व सी.एल.अवकाश का लाभ कर्मचारियों को देने आदि मांगों को प्रमुखता से उठाया गया श्रमिकों के ज्ञापन पर चर्चा करते करते हुए कार्यपालन यंत्री ने सभी मांगों का शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया। इससे पूर्व धरने पर बैठे श्रमिकों को सम्बोधित करते हुए यूनियन के कार्यवाहक अध्यक्ष एवं सीटू नेता अमित सोहगौरा ने शासन व अधिकारियों पर श्रमिकों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि कम वेतन पर कार्य कर रहे श्रमिकों को जो मामूली लाभ शासन से दिया जाता है उसे भी देने में मनमानी की जा रही है जो श्रमिक भ्रष्टाचार तथा रिश्वत नहीं देता उसे परेशान किया जा रहा है उन्होने सभी श्रमिकों से एकजुट होकर अपनी मांगों को लेकर आन्दोलन तेज करने का आह्वान किया। इस मौके पर लेवर यूनियन के महासचिव विनय शंकर मुफलिस ने बताया कि शासन के आदेश का पालन करने का आदेश उच्च न्यायालय द्वारा भी दिया गया था लेकिन बार-बार आवेदन करने के बाद भी श्रमिकों को किसी प्रकार का लाभ वेतन वृद्धि में नहीं दिया गया जिससे भारी आर्थिक क्षति हो रही है उन्होने पूरे वेतन की कटौती राशि का भुगतान होने तक लड़ाई जारी रखने का आह्वान किया। इस मौके पर अमरीश तिवारी अध्यक्ष, शंकर प्रसाद, संतोष पालीवाल, विजय तिवारी आदि ने भी अपने विचार रखे। आन्दोलन के दौरान राजमणि, प्रेमलाल, इन्द्रभान, हरिहर प्रसाद, वृजभान, जानकी प्रसाद, श्रीनिवास, शारदा प्रसाद, राजेश, रामाधार, मनमूरत, श्यामलाल, श्याम बहादुर, राजेन्द्र पाण्डेय, महेश नारायण, सुनीत पाण्डेय, रामकुमार सहित सैकड़ों के संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।