रीवा । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात के 100वें संस्करण के अवसर पर रीवा सांसद जर्नादन मिश्रा ने कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों के साथ गुढ़ विधानसभा के ग्राम रीठी के मतदान केन्द्र क्र.85 में गणमान्यजनों के साथ सुनी। इस अवसर पर उन्होने कहा कि मन की बात देश के जन-जन की बात बन चुकी है यह सामाजिक और जनक्रांति के रूप में देश को आन्दोलित कर रही है। प्रधानमंत्री  मन की बात के माध्यम से देश के उन भागीरथियों का प्रकटीकरण कर रहे हैं जो बिना किसी प्रशंसा के राष्ट्र और समाज की उन्नति के लिए जी जान से जुटे हैं वहीं देश के उन प्रतिभाशाली लोगों को मन की बात से प्रधानमंत्री जी सामने लाने का प्रयास कर रहे हैं। मन की बात कार्यक्रम सुनने पहुंचे रीवा सांसद जर्नादन मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ वहीं अध्यक्षता जिला पंचायत की अध्यक्ष नीता कोल ने किया। उन्होने कहा कि मन की बात ने पूरे देश में एक सामाजिक संक्रांति लाने का काम किया है गरीब से लेकर हर व्यक्ति उसका बेसब्री से इंतजार करता है। कार्यक्रम के संयोजक भाजपा के वरिष्ठ नेता नारायण मिश्रा ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि देश को प्रेरणा का श्रोत मन की बात बन चुकी है मन की बात एक ऐसा पर्व है जो हर महीने आता है जिसका हम सभी को वेसब्री से इंतजार रहता है उन्होने कहा कि मन की बात के माध्यम से प्रधानमंत्री  सामाजिक सम्बाद के माध्यम से देश के हर व्यक्ति की आवाज को बुलंद कर रहे हैं सच्चे अर्थो में देश की सामाजिकता का मूल्य और प्रेरणा का केन्द्र मन की बात ने ले लिया है। जिस सिद्दत से आमजन उसमें सहभागी होकर और प्रधानमंत्री  की बातों का पालन करते हैं स्वच्छता से लेकर अनेक ऐसे पहलू मन की बात से निकले हैं जिन्होने देश के आमजनो में गहरी छाप छोड़ी है। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों का शाल श्रीफल देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में भाजपा नेता राजेन्द्र त्रिपाठी, राजगोपाल चारी, योगेन्द्र शुक्ला, जिला पंचायत सदस्य  उष्मा ललन मिश्रा, राजेश गुप्ता, पार्टी विस्तारक रूपेश शुक्ला, जनपद सदस्य आशा देवी चैरसिया, अन्नू चैरसिया, ललिता रामनरेश साकेत, दयावती पाठक, ममता संजू पटेल, राघवेन्द्र द्विवेदी, सुधीर अग्निहोत्री, रामनाथ कोरी, स्थानीय सरपंच रामसेवक पटेल मुखिया, अर्चना रावत, पूजा द्विवेदी, अभिजीत सिंह, बैजनाथ साकेत, मुस्ताक हुसेन, संध्या अखिलेश पाण्डेय, शांती यादव, सुनीता विश्वकर्मा, बुद्धसेन कोल, नीलेश तिवारी सहित हजारो की संख्या में स्थानीय जनों ने प्रधानमंत्री के मन की बात को सांसद  के साथ सुना।