मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना का हुआ शुभारंभ
सतना मुख्यमंत्री कृषक व्याज माफी योजना 2023 का शुभारंभ रविवार को पं. कमलाकर चतुर्वेदी के मुख्य आतिथ्य में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक सतना सहकार भवन प्रांगण में समारोह पूर्वक किया गया। कार्यक्रम में उप आयुक्त सहकारिता के पाटनकर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस.सी. गुप्ता एवं जिले के कृषक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में चतुर्वेदी ने बताया कि म.प्र. शासन की महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना 2023 में जिले के ऐसे कृषक जो किन्ही कारणों से अपने ऋण की अदायगी नहीं कर पाने के कारण सहकारी समितियो के माध्यम से शून्य प्रतिशत व्याज दर पर खाद बीज प्राप्त नही कर पा रहे है। उन्हे इस योजना के माध्यम से ब्याज राशि शासन के माध्यम से माफ की जायेगी। इससे कृषक मुख्य धारा में आकर कृषि कार्य के लिये अपनी नजदीकी समिति से समय से खाद बीज प्राप्त कर सकेंगे, जिससे कृषकों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी। कार्यक्रम में सहकारिता उप पंजीयक सहकारी संस्थायें सतना द्वारा कृषकों से आग्रह किया गया कि अपनी सम्बद्ध समिति/शाखा में उपस्थित होकर योजना के लाभ लेने हेतु आवेदन फार्म प्रस्तुत करे एवं किसी भी प्रकार की योजना की जानकारी प्राप्त करने के लिए संबंधित शाखा में सम्पर्क कर सकते है। कार्यक्रम में बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस.सी. गुप्ता द्वारा योजना की विस्तृत जानकारी दी गई। जिले में 155 सहकारी समितियों मे कुल 17529 कृषकों की व्याज राशि रुपये 37.96 करोड़ माफी की पात्रता है। कार्यक्रम में 29 कृषको द्वारा व्याज माफी हेतु आवेदन प्रस्तुत किये गयें। जिसकी पावती प्रदाय की गई। कार्यक्रम का संचालन रामाकांत पटेल शाखा प्रबधंक शाखा सतना द्वारा किया गया।