10 जुलाई को मजदूर किसान रोकेगे आनन्द बिहार ट्रेन
रीवा ललितपुर सिंगरौली रेल लाइन में हुजूर तहसील कें अंतर्गत कई गांव की भूमियों उक्त रेलवे लाइन के लिए शासन द्वारा अधिग्रहित की गई है और भूमि स्वामियों के परिवार के एक सदस्य को रेल्वे लाइन में अधिग्रहित बहुत भूमि स्वामी के परिवार के एक-एक सदस्य को नौकरी दे दी गई है परन्तु अभी भी बहुत से ऐसे भूमिस्वामी है जिनके परिवार के सदस्य को नौकरी नहीं दी गई है जबकि रेल्वे के उच्च अधिकारियों द्वारा नौकरी दिये जाने का कई बार आश्वासन दिया गया है। अधिग्रहित भूमि के भूमि स्वामी पिछले 6 माह से आन्दोलनरत् है प्रशासन कोई ध्यान नही दे रहा है, भूमिस्वामियों के सब्र समाप्त हो गया है इसलिए आन्दोलनरत् भूमिस्वामियों द्वारा दिनांक 10.07.2023 दिन सोमवार को रीवा से आनंदबिहार जाने वाली रेलगाडी को चलने से रोकने का फैसला किया है जिसकी सूचना कलेक्टर महोदय रीवा को ज्ञापन सौंप कर दी गई है। ज्ञापन सौपने वालो में मुख्य रूप से महेन्द्र पाण्डेय, सुग्रीव सिंह, त्रयम्बकेश्वर पाण्डये, राघवेन्द्र शर्मा, रामायण शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, रामलखन शुक्ल, रमेश शुक्ल, सुरेश यादव, सुरेन्द्र मिश्रा, रणजीत सिंह, रामरूद्र मिश्रा आदि वरिष्ठ किसान नेता उपस्थित रहे।