भारतीय जनता पार्टी द्वारा यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा केन्द्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश अध्यक्ष  विष्णुदत्त शर्मा जी के निर्देशानुसार विशेष जनसम्पर्क अभियान के तहत चलने वाले कार्यक्रमों के निमित्त जिला पदाधिकारी, सांसद एवं विधायकगण, अभियान जिला टोली, अभियान लोकसभा संयोजक, अभियान जिला संयोजक, अभियान विधानसभा संयोजक, मंडल प्रभारी/सह प्रभारी, मोर्चा के जिलाध्यक्ष, अभियान के मंडल टोली की अति आवश्यक बैठक आज भाजपा कार्यालय अटल कुंज में सम्पन्न हुई।इस बारे में जानकारी देते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिला सह मीडिया प्रभारी विवेक पांडे छोटू ने बताया की उक्त पदाधिकारियों की आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद जनार्दन मिश्रा उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डॉ. अजय सिंह ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक राजेन्द्र शुक्ला, दिव्यराज सिंह एवं श्यामलाल द्विवेदी रहे एवं मंच में जिला महामंत्री सुरेन्द्र सिंह चंदेल, ममता गुप्ता एवं रामजी प्रजापति भी उपस्थित रहे। बैठक का शुभारंभ महापुरूषों के चित्र एवं भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्जवलन कर किया गया। 
बैठक में स्वागत भाषण अभियान के जिला संयोजक तथा जिला महामंत्री सुरेंद्र सिंह चंदेल ने दिया।बैठक में अध्यक्षीय उद्बोधन एवं कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. अजय सिंह जी ने कहा कि 30 मई 2023 को देश के यश्स्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोेदी जी नेतृत्व में केन्द्र में भाजपा सरकार अपने 9 वर्ष पूर्ण कर रही है। इस अवसर पर 30 मई से 30 जून भाजपा संगठन द्वारा विभिन्न कार्यक्रम सभी मंडल, शक्ति केन्द्र एवं बूथ पर आयोजित किये जायेगे। तथ विशेष जनसम्पर्क अभियान लोकसभा क्षेत्र में चलाया जायेगा।कार्यक्रमों के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ अजय सिंह ने कहा कि 30 मई से 31 मई तक राष्ट्रीय महा संपर्क अभियान के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विशाल महासभा कर इसका शुभारंभ किया जाएगा तत्पश्चात 1 से 22 जून के बाद देशभर में संपर्क से समर्थन अभियान के तहत देश भर में 5 लाख विशिष्ट परिवारों से संपर्क किया जाएगा, प्रत्येक लोकसभा के अंतर्गत 1 हजार विशिष्ट परिवार के लोगो से संपर्क किया जाएगा। जिनमें समाज के प्रबुद्ध जन, समाज के प्रभावशाली व्यक्ति जैसे खिलाड़ी ,कलाकार, उद्योगपति सहित अन्य प्रसिद्ध परिवारों से संपर्क करना है ।प्रत्येक लोकसभा में जनसभा का आयोजन किया जाएगा ,जिसमें केंद्रीय मंत्री अथवा राष्ट्रीय पदाधिकारी शामिल होंगे इसके अलावा लोकसभा स्तर पर प्रेस वार्ता का आयोजन आगामी 6 से 7 जून के मध्य किया जाएगा।इसके अतिरिक्त प्रबुद्ध सम्मेलन आयोजन इसी दौरान किया जाएगा।इसके साथ ही प्रत्येक विधानसभा में व्यापारी सम्मेलन, विकास तीर्थ सम्मेलन, संयुक्त मोर्चा सम्मेलन ,लाभार्थी सम्मेलन किए जायेंगे। 21 जून को विश्व योग दिवस के अवसर पर जिले की आठों विधानसभा में योग दिवस तथा 23 जून को भारतीय जनता पार्टी के पित् पुरुष पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के द्वारा पूरे देश भर के 1 लाख बूथों पर सूचना एवं संवाद का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। तथा 20 से 30 जून के मध्य घर-घर संपर्क अभियान के तहत पंच से लेकर सांसद तथा बूथ अध्यक्ष से लेकर जिलाध्यक्ष तक जिले के प्रत्येक घर में दस्तक देकर भारतीय जनता पार्टी के सजग प्रहरी के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। व राज्य तथा केंद्र सरकार द्वारा किए गए कार्यों को जन जन तक पहुंचाएगे।आगामी 6 एवं 7 जून को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बाबूलाल मरांडी जिले के प्रवास पर रहेंगे ।जिसमें 6 जून को पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे, इसके साथ ही वरिष्ठ नेता संवाद तथा भोज कार्यक्रम ,विकास तीर्थ दर्शन योजना के तहत टनल एवं सोलर प्लांट का अवलोकन करेंगे। तथा सिरमौर विधानसभा में संयुक्त मोर्चा सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे ।7 जून को श्री मरांडी विकास तीर्थ दर्शन के तहत टाइगर सफारी मुकुंदपुर का अवलोकन करेंगे ।11:00 बजे संयुक्त मोर्चा सम्मेलन मनगवां विधानसभा में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे ,इसके उपरांत 1:00 बजे संयुक्त मोर्चा सम्मेलन मऊगंज को संबोधित करेंगे, वहीं पर व्यापारी सम्मेलन तथा हितग्राही सम्मेलन में भी मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे।।। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रीवा विधायक एवं पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत पूरे देश में व्यापक जनसंपर्क, लाभार्थी संपर्क ,समाज के विभिन्न वर्गों से संपर्क ,वरिष्ठ कार्यकर्ता संपर्क जैसे लोकसभा, विधानसभा में बूथ स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिनके माध्यम से मोदी सरकार की नीतियों एवं उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाया जाएगा ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा कि विशेष जनसंपर्क अभियान के तहत हम 30 मई से 30 जून तक जिले के प्रत्येक घर में दस्तक देंगे तथा केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाएंगे। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश के अंदर एक मजबूत तथा जन-जन की आकांक्षाओं को पूर्ण करने वाली सरकार है यह सरकार गरीब शोषित एवं वंचितो के कल्याण हेतु समर्पित रही है और आगे भी रहेगी कार्यक्रम का सफल संचालन जिला महामंत्री  ममता गुप्ता ने किया तथा आभार प्रदर्शन इस अभियान के लोकसभा संयोजक जिला उपाध्यक्ष भाजपा उमाशंकर पटेल ने किया।।बैठक में जिला पदाधिकारी, सांसद एवं विधायकगण, अभियान जिला टोली, अभियान लोकसभा संयोजक, अभियान जिला संयोजक, अभियान विधानसभा संयोजक, मंडल प्रभारी/सह प्रभारी, मोर्चा के जिलाध्यक्ष, अभियान के मंडल टोली के सदस्य उपाथित रहे।।