यक्ति को स्वस्थ रहने के लिए स्वयं को समय देना होगा- योग शिक्षक संध्या
रीवा, स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता हेतु सात दिवसीय योग शिविर का आयोजन अग्रवाल समाज रीवा एवं इनरव्हील क्लब आफ मेराकी रीवा के सहयोग से अग्रवाल समाज भवन में योग शिक्षक संध्या तिवारी के मार्गदर्शन में 24 मई से 31 मई 2023 तक आयोजित किया गया जिसका समापन 31 मई को म०प्र० अग्रवाल महिला महासभा की जिलाध्यक्ष नम्रता अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में व अग्रवाल समाज के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल एड० के अध्यक्षता में हुआ तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेविका वंदना गुप्ता, इनरव्हील क्लब की अध्यक्षा खुशबू पोद्दार, अग्रवाल समाज के सह-मंत्री शारदा प्रसाद अग्रवाल, अग्रसेन चौक प्रभारी संतोष अग्रवाल एड०, स्वैच्छिक अनुदान प्रभारी रूपेश अग्रवाल उपस्थित रहे। बतौर मुख्य अतिथि नम्रता अग्रवाल ने कहा कि शरीर से हम पूरा काम लेते है, इस शरीर को समय देना आवश्यक है। महिलाओं को प्रतिदिन कम से कम एक घंटा योग करना चाहिए इससे जहां शरीर स्वस्थ रहता है वहीं मानसिक रूप से मजबूती मिलती है। वहीं योग शिक्षक संध्या तिवारी ने सात दिवस में योग के माध्यम से शरीर के विभिन्न अंगों को स्वस्थ रखने के आसन बताएँ तथा योग शिक्षा का ज्ञान प्राप्त कर रहीं महिलाओं ने अपना अनुभव साझा किया। कार्यक्रम का संचालन कैट के महासचिव अतुल अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संदीप अग्रवाल, विनीता अग्रवाल, लीना अग्रवाल, सारिका अग्रवाल, ममता अग्रवाल, नेहा अग्रवाल, रिया अग्रवाल, निर्मिषा अग्रवाल, सहित इत्यादिजन उपस्थित रहें ।